पंचकूला: सेक्टर 26 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर सेक्टर 25 मकान नंबर 486 और 293 के क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया. साथ ही इलके साथ लगते इलाके को बफर जोन घोषित कर दिया.
उपायुक्त के आदेशानुसार कंटेंनमेंट जोन के लिए शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है. जिसमें एसडीई एमपी शर्मा उनकी सहायता करेंगे.
इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर -घर स्क्रीनिंग एवं सांस और फ्लू से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करेंगी. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान और जांच का कार्य भी करेंगी.
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाने सुनिश्चित करेंगें. वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति, उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़िए: लोहारू: टिड्डियों के खात्मे के लिए ड्रोन से हो रहा दवा का छिड़काव
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. प्रदेश के सभी जिलों में जिला उपायुक्तों द्वारा निर्देश जारी कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. ताकि जिले में कोरोना वायरस मरीज और उसके परिवार को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.