पंचकूला: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में देश और हरियाणा का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों का हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सम्मान किया. इसके लिए पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस प्रोग्राम में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों और महिला हॉकी टीम के प्लेयर को बुलाया गया. लेकिन पूरे देश के हीरो बन चुके जैवलिन थ्रो प्लेयर ओलंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Medal) इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.
पानीपत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. वो देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल कर गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला और इकलौता गोल्ड मेडल जीता है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद पूरे देश ने नीरज चोपड़ा को सिर आंखों पर बैठाया.
ये भी पढ़ें- शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल
नीरज चोपड़ा के अलावा पहलवान रवि दहिया (wrestler Ravi Dahiya Silver Medal) ने टोक्यो ओलंपिक के 57 किग्रा भार वर्ग कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया (Wrestler Bajrang Punia Bronze Medal) ने टोक्यो ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. बजरंग ने भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठा पदक डाला. बजरंग ने इस मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव को हराकर पदक जीता. बजरंग के पैर में चोट लगने के बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और देश की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाला.
ये सम्मान समारोह पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम (Indradhanush Auditorium Panchkula) किया गया था. इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद रत्न लाल कटारिया मौजूद रहे. पहलवान बजरंग पूनिया, सिलवर मेडल विजेता रवि दहिया और महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाई की मौत के चलते शामिल नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें- Ranking: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा दुनिया में दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें- हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं का पंचकूला में हुआ सम्मान, देखें वीडियो