ETV Bharat / city

शिमला के पहाड़ों का यात्री उठा सकेंगे शाही लुत्फ, जानें ट्रेन के स्पेशल चार्टर्ड कोच की खासियत - कालका-शिमला ट्रैक पर स्‍पेशल चार्टेड कोच रेल हुई शुरू

चार्टर्ड कोच का संचालन गर्मियों की छुट्टियों में टॉय ट्रेन में चल रही वेटिंग को कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के चलते किया जा रहा है. चार्टर्ड कोच में सफर कर यात्री शाही लुत्फ उठा सकते हैं.

चार्टर्ड कोच
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 7:25 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 5:58 PM IST

पंचकूला: विश्व धरोहर में शुमार कालका-शिमला ट्रैक पर तीन चार्टर्ड कोच ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है. चार्टर्ड कोच में सफर कर यात्री शाही लुत्फ उठा सकते हैं.

special charter coach
चार्टर्ड कोच

टॉय ट्रेन की वेटिंग को कम करेंगे चार्टर्ड कोच
चार्टर्ड कोच का संचालन गर्मियों की छुट्टियों में टॉय ट्रेन में चल रही वेटिंग को कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के चलते किया जा रहा है. आरए-100 रेल मोटर कार, झरोखा और आरएमसी का संचालन 13 जून से लेकर 10 सितम्बर तक किया जाएगा.

रेल मोटर कार में हैं 8 सीटें
आरए-100 रेल मोटर कार और झरोखा 8 सीटर है. वहीं रेल मोटर कार (आरएमसी) में 12-14 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. आरए-100 एक स्वयं चलित कोच है, जबकि झरोखा कोच को ट्रेन के साथ ही ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 'अगर हुड्डा में जरा भी अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें'

कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगों के लिए ही बुक किया जाएगा
कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगों के लिए ही बुक किया जाएगा. वहीं रेल मोटर कार और झरोखा का आनंद लेने के लिए कम से कम 8 यात्रियों का होना जरूरी होगा. बुकिंग के समय यात्री को अपना पहचान पत्र भी देना होगा.

यात्री पूरे नहीं हुए तो होगा रिफंड
बता दें कि अगर न्यूनतम सैलानी नहीं आते तो टिकट खरीद चुके लोगों का कालका या शिमला के टिकट काउंटर के टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा.

पंचकूला: विश्व धरोहर में शुमार कालका-शिमला ट्रैक पर तीन चार्टर्ड कोच ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है. चार्टर्ड कोच में सफर कर यात्री शाही लुत्फ उठा सकते हैं.

special charter coach
चार्टर्ड कोच

टॉय ट्रेन की वेटिंग को कम करेंगे चार्टर्ड कोच
चार्टर्ड कोच का संचालन गर्मियों की छुट्टियों में टॉय ट्रेन में चल रही वेटिंग को कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के चलते किया जा रहा है. आरए-100 रेल मोटर कार, झरोखा और आरएमसी का संचालन 13 जून से लेकर 10 सितम्बर तक किया जाएगा.

रेल मोटर कार में हैं 8 सीटें
आरए-100 रेल मोटर कार और झरोखा 8 सीटर है. वहीं रेल मोटर कार (आरएमसी) में 12-14 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. आरए-100 एक स्वयं चलित कोच है, जबकि झरोखा कोच को ट्रेन के साथ ही ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 'अगर हुड्डा में जरा भी अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें'

कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगों के लिए ही बुक किया जाएगा
कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगों के लिए ही बुक किया जाएगा. वहीं रेल मोटर कार और झरोखा का आनंद लेने के लिए कम से कम 8 यात्रियों का होना जरूरी होगा. बुकिंग के समय यात्री को अपना पहचान पत्र भी देना होगा.

यात्री पूरे नहीं हुए तो होगा रिफंड
बता दें कि अगर न्यूनतम सैलानी नहीं आते तो टिकट खरीद चुके लोगों का कालका या शिमला के टिकट काउंटर के टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा.

---------- Forwarded message ---------
From: jayant mothsara <j.mothsara@gmail.com>
Date: Thu 13 Jun, 2019, 19:19
Subject: Kalka news - jayant mothsara
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


*आज से शिमला के लिए शुरू हुए तीन चार्टेड कोच*

एंकर/वीओ - विश्च घरोहर में शुमार कालका-शिमला रेलवे सैक्शन पर रेलवे विभाग द्वारा तीन चार्टड कोच का संचालन वीरवार से शुरू किया गया । इस को लेकर रेलवे अधिकारियो ने बुधवार को आदेश जारी कर दिये थे जिनमे सफर कर शाही आंनद लिया जा सकता है। चार्टड कोच का संचालन गर्मियो की छुट्टियो में टवॉय ट्रेनो में चल रही वेटिंग को कम करने व यात्रियों को सुविधा देने के चलते किया जा रहा है। आरए 100 (रेल मोटर कार), झरोखा और आरएमसी का संचालन 13 जून से लेकर 10 सितम्बर तक किया जाएगा। आरए 100 व झरोखा 8 सीटर है वहीं रेल मोटर कार (आरएमसी) में 12-14 लोगो के बैठने की व्यवस्था है।  आरए 100 एक स्वयं चलित कोच है, जबकी झरोखा को ट्रेन के साथ ही ले जाया जा सकता है। वहीं रेल मोटर का पूरी तरह से चार्टड कोच है। आरए 100 कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगो के लिए ही बुक किया जाएगा।  वहीं रेल मोटर कार व झरोखा का आनंद लेने के लिए कम से कम 8 यात्रियो का होना जरूरी होगी। बुकिंग के समय यात्री को अपना पहचान पत्र भी देना होगा। अगर न्यूनतम सैलानी नहीं आते तो टिकट खरीद चुके लोगो कालका या शिमला के टिकट काऊंटर के टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा।
---–--------------
( The proposed  fare of RA-100 , CT/14 ( Jharoka) & RMC  is given as under :-

Per passenger fare (Rs/-) for individual seat in RA-100 & RMC
Adult Fare Adult Fare 
RA-100 RMC CT/14 (Jharoka)
Per passenger fare for chartering of individual seat. Fare Structure Fare Structure   Fare Structure
Rly .   =   Rs. 2090
Base Fare
GST.5%= Rs.  110
Total
Fare =   Rs.  2200 Rly .  =  Rs. 1520
Base Fare
GST. 5%= Rs. 80  Total 
Fare =    Rs.1600 Rly  .          = Rs.3325
Base Fare
GST. 5 %     = Rs 175
Total Fare    = Rs.3500 )
Last Updated : Jun 14, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.