पंचकूला: विश्व धरोहर में शुमार कालका-शिमला ट्रैक पर तीन चार्टर्ड कोच ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है. चार्टर्ड कोच में सफर कर यात्री शाही लुत्फ उठा सकते हैं.
![special charter coach](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190613-wa00251560434069012-30_1306email_1560434080_219.jpg)
टॉय ट्रेन की वेटिंग को कम करेंगे चार्टर्ड कोच
चार्टर्ड कोच का संचालन गर्मियों की छुट्टियों में टॉय ट्रेन में चल रही वेटिंग को कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के चलते किया जा रहा है. आरए-100 रेल मोटर कार, झरोखा और आरएमसी का संचालन 13 जून से लेकर 10 सितम्बर तक किया जाएगा.
रेल मोटर कार में हैं 8 सीटें
आरए-100 रेल मोटर कार और झरोखा 8 सीटर है. वहीं रेल मोटर कार (आरएमसी) में 12-14 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. आरए-100 एक स्वयं चलित कोच है, जबकि झरोखा कोच को ट्रेन के साथ ही ले जाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 'अगर हुड्डा में जरा भी अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें'
कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगों के लिए ही बुक किया जाएगा
कोच को 6 या उससे ज्यादा लोगों के लिए ही बुक किया जाएगा. वहीं रेल मोटर कार और झरोखा का आनंद लेने के लिए कम से कम 8 यात्रियों का होना जरूरी होगा. बुकिंग के समय यात्री को अपना पहचान पत्र भी देना होगा.
यात्री पूरे नहीं हुए तो होगा रिफंड
बता दें कि अगर न्यूनतम सैलानी नहीं आते तो टिकट खरीद चुके लोगों का कालका या शिमला के टिकट काउंटर के टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा.