पंचकूला: डीजी हेल्थ डॉ. वीना सिंह के कुशल नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में टीकाकरण के लिए एनजीओ को फिर से संगठित करने का बीड़ा उठाया है. पीडीजी टी.के रूबी ने रोटरी कोविड टास्क फोर्स की अगुवाई में कुरुक्षेत्र, कैथल, पंचकूला, अंबाला, जींद में समन्वित और संगठित अभियान का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वैक्सीन के लिए मोबाइल वाहन, रिफ्रेशमेंट और सेफ्टी किट प्रदान किए गए.
वास्तविक अभियान को डीजीएचएस डॉ. वीना सिंह ने नानकपुर, पंचकूला से शुरू किया था. उन्होंने रोटेरियन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और स्वास्थ्य विभाग से समर्थन का वादा किया. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में रोटरी द्वारा पूर्ण टीकाकरण कवरेज के लिए सहयोग मिल रहा है जोकि सराहनीय है. उन्होंने बताया कि डीजी रमेश बजाज, डीजीई अजय मदान, आईपीडीजी जितेन्द्र धेरिया, डॉ. मनीष गर्ग और डॉ. रीटा कालरा पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत आदि से औद्योगिक क्षेत्र को मोबाइल कवरेज प्रदान करने के लिए समन्वय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के मैक्स हॉस्पिटल में बची है केवल 8 घंटे की ऑक्सीजन, 74 मरीज हैं भर्ती
रोटरी टास्क फोर्स कोऑर्डिनेटर टी.के रूबी ने इस साझेदारी को सफल बनाने में कड़ी मेहनत करने के लिए सभी रोटरी सदस्यों का धन्यवाद किया. टी.के रूबी ने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे नए सामाजिक मानदंडों का पालन करें और इस संकट से बचने के लिए घर पर रहें. उन्होंने कहा कि कोविड के उपचार के लिए टीमों द्वारा नमूने लिये जा रहे हैं और इसमें एनजीओ की भागीदारी अच्छी पहल है.