पंचकूला: रंजीत सिंह हत्याकांड (ranjit murder case) मामले में 19 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत (panchkula cbi court) आज सज़ा का ऐलान करेगी. इस मर्डर केस में राम रहीम समेत पांच लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान होने से पहले ही पंचकूला पुलिस ने कड़ी सुरक्षा कर ली है. पंचकूला में धारा-144 लगाते हुए पुलिस ने 17 नाके लगाकर शहर की सुरक्षा में 700 जवानों को तैनात किया है. जिला अदालत के बाहर भी पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं.
खास बात ये है कि हत्या के मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को तीसरी बार पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुबह से ही जगह-जगह नाकों पर तैनात पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे हैं. शहर के सभी मुख्य मार्गों के अलावा हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग रहेगी. इसके अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा व अन्य अधिवक्ता पहुंच गए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश होंगे राम रहीम: रंजीत सिंह हत्याकांड में दोषी राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होंगे. इसमें एक वकील उन्हें दिया गया है. एक वकील उनकी ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होगा. वहीं, दोषी कृष्ण कुमार, अवतार, जसवीर और सबदिल को सीबीआई कोर्ट में सामने पेश किया जाएगा. इस दौरान दोषियों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में पुलिस पंचकूला जिला अदालत लेकर आएगी. इसके लिए पुलिस की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है.
अलर्ट पर जांच एजेंसियां: रंजीत सिंह हत्याकांड में सजा सुनाए जाने को लेकर पुलिस, सीआईडी, आईबी सहित सभी जांच एजेंसियों की तरफ से पंचकूला के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की तरफ से सभी जगह सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई है.
दरअसल रंजीत सिंह हत्याकांड मामले में 8 अक्तूबर को रहीम सिंह और कृष्ण कुमार को कोर्ट ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) के तहत दोषी करार दिया था. वहीं, अवतार, जसवीर और सबदिल को कोर्ट ने आईपीसी की धारा-302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक षड्यंत्र रचना) और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया था.
ये है पूरा मामला: आपको बता दें कि रंजीत सिंह हत्याकांड 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. मामले में कुल 6 आरोपी हैं, जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है. जिसकी उम्र करीब 87 साल है जो कि हाजिरी माफी पर है. वहीं पांचवे आरोपी का नाम कृष्णा है, जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है, वो भी पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.
ये भी पढ़ें- रणजीत मर्डर केस: राम रहीम समेत 5 दोषी करार, 12 अक्टूबर को होगा सजा का ऐलान