पंचकूला: नवरात्र के आठवें या नौवें दिन कन्याओं को बुलाकर कन्या पूजन किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा अपने भक्तों से खुश होती है और उनकी मनोकामना पूर्ण करती है. देशभर में चैत्र नवरात्र की धूम है. ऐसे में कोरोना वायरस के चलते लोग कन्याओं को घर में बुलाकर कन्या पूजन नहीं कर पा रहे.
वहीं इस दुखद घड़ी में कन्या पूजन का जरिया पुलिस बनकर आई है. जी हां, जो लोग घरों में कन्या पूजन नहीं कर पा रहे, वे लोग कन्या पूजन का सामान पुलिस के जरिए कन्याओं तक पहुंचा रहे हैं. कन्या पूजन में लोगों की मदद कर रही पुलिस कर्मचारी एएसआई शिवानी ने बताया कि कन्या पूजन के लिए पंचकूला की कुछ सोसायटीज ने खाने के पैकेट कन्याओं के लिए भेजे हैं ताकि लोगों की कन्या पूजन घर बैठे ही पूरी हो सके.
उन्होंने बताया कि कन्या पूजन के लिए मिले पैकेट्स को वे सेक्टर-14 में कन्याओं को दे रही हैं. एएसआई शिवानी ने कहा कि कन्या पूजन के जरिए उनकी माता रानी से विनती है कि माता रानी कोरोना वायरस के इस दुखद दौर को लोगों पर से जल्द हटा दें.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा