पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने पंचकूला से बीजेपी विधायक और चीफ व्हिप ज्ञानचंद गुप्ता से खास बातचीत की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की.
बीजेपी की जीत का दावा
बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी. क्योंकि जनता ने केंद्र और हरियाणा सरकार की नीतियों में आस्था जताई है. साथ ही पिछले पांच में मनोहर सरकार द्वारा किए गए कामों को भी जनता ने पूरा समर्थन दिया है.
'पंचकूला में कराए विकास कार्य'
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने दावा किया कि पिछले पांच साल में उन्होंने पंचकूला के विकास के लिए करीब दो हजार करोड़ की योजनाएं चला रखी हैं. कई योजनाओं का काम पूरा हो चुका है और कई में काम जारी है. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पहली बार जो उपेक्षित पंचकूला था, वो विकसित पंचकूला बनने की तरफ अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने पंचकूला में इतने विकास के कार्य किए हैं, जितने पिछले 15 साल में इनेलो और कांग्रेस की सरकार भी नहीं करवा पाई.
ये भी पढ़ें:- AAP सांसद सुशील गुप्ता का बयान, हरियाणा में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी AAP
'रोजगार देने में बीजेपी अव्वल'
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इनेलो के पांच साल और कांग्रेस के 10 साल की सरकार जनता देख चुकी है. इन दोनों ही सरकार में युवाओं को इतनी नौकरी नहीं दी गई, जितनी बीजेपी की सरकार ने दी है. उन्होंने दावा कि इनेलो ने पांच साल की सरकार के दौरान 8500 युवाओं को नौकरी दी, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने 10 साल के शासन में हरियाणा के 19500 युवाओं को सरकारी नौकरी दी. लेकिन मनोहर सरकार के दौरान अब तक प्रदेश में 70 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:- राजकुमार सैनी ने मनोहर सरकार को बताया डरपोक, बोले- जाति विशेष से डर गई सरकार
'डंपिंग ग्राउंड और मक्खी की समस्या हल नहीं हुई'
ज्ञानचंद गुप्ता ने दावा किया कि उन्होंने पिछले पांच साल में पंचकूला में डंपिंग ग्राउंड और रायपुररानी में मक्खी की समस्याओं को हल करने के लिए भरसक कोशिश की. लेकिन आज भी इस समस्या से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दोबारा विधायक बनने का मौका मिला तो वो इस समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे.