पंचकूला: माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने चंडीमंदिर स्थित प्राचीन चंडी माता मंदिर को अपने कब्जे में लिया है. श्राइन बोर्ड के सी.ओ. एम.एस. यादव ने बताया कि 4 अक्टूबर 2018 के तहत श्री चंडी माता मंदिर, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के साथ निहित है. उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती पुजारियों ने राहत के लिए विभिन्न अदालतों का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन उन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली थी.
माता मनसा देवी बोर्ड, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने बोर्ड के कार्यकारी अधिकारियों के साथ श्री चंडी माता मंदिर और मंदिर के लिए खाली जमीन का अधिग्रहण कर लिया है. बता दें कि इस मामले की आखिरी सुनवाई 3 अप्रैल को हुई थी.
यादव ने बताया कि 1916 से पहले ये 18 बीघा 7 बिस्वे जमीन पंचायत की थी. लेकिन बाद में गांव की पंचायत ने रजामंदी से ये जमीन मंदिर को दे दी थी. बता दें कि बाद में वहां कब्जा हो जाने के चलते अब ये जमीन वापस श्राइन बोर्ड के कब्जे में आ गई है.
ये भी पढ़िए: कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
बताया जा रहा है कि अभी श्राइन बोर्ड ने केवल मंदिर को ही कब्जे में लिया है. लॉकडाउन के बाद बाकी जमीन को भी खाली कराया जाएगा. बता दें कि श्राइन बोर्ड द्वारा मंदिर को कब्जे में करने के बाद सैनिटाइज किया गया है.
फिलहाल बोर्ड द्वारा सभी अनुष्ठान गतिविधियों की देखरेख की जा रही है. बता दें कि प्राचीन चंडी माता मंदिर को कब्जे में लिए जाने के बाद माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.