पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना पंचकूला में सैकड़ों लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं, सोमवार देर शाम से मंगलवार शाम तक 264 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग इन सभी 264 कोरोना संक्रमित मरीजों को ट्रैस करने में जुटा हुआ है.
डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि ये वो 264 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं जिनकी रिपोर्ट कल देर शाम से मंगलवार शाम तक पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पंचकूला स्वास्थ्य विभाग इन सभी 264 कोरोना संक्रमित मरीजों को ट्रैस करने में लगा हुआ है.
डॉक्टर मनकीरत कौर ने बताया कि 264 मरीजों में से कितने मरीज पंचकूला के निवासी हैं और कितने मरीज अन्य जिलों व राज्य से हैं इसके बारे अभी पता लगाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, सोमवार को हरियाणा में 2224 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,773 हो गई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के 16,333 एक्टिव केस हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द खुलेंगे स्कूल, करनाल और सोनीपत के स्कूलों से होगी शुरूआत