पंचकूला: गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर पंचकूला क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने सोनू नामक एक आरोपी को पिंजौर के बक्शीवाला गांव में पड़ते जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी मूल रूप से पंजाब के जिला होशियारपुर का रहने वाला है. आरोपी सोनू के पास से क्राइम ब्रांच ने गांजा नामक नशीला पदार्थ के तीन कट्टे बरामद किए हैं, जिसमें से 62 किलो गांजा मिला है.
क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि उनकी टीम गश्त कर रही थी जिस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक पिंजौर के बक्शीवाला गांव के पास जंगल में बनाई झुग्गी में रहता है और नशीले पदार्थ की खेप उसके पास है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की झुग्गी में जब रेड की गई तो उसके पास से 3 कट्टे बरामद हुए, जिसमें 62 किलो गांजा मिला.
क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि आरोपी एक बोरी में खिलौनों के नीचे नशीले पदार्थ ( गांजा ) को रखकर ट्रेन के जरिए लाता था और अपनी झुग्गी से ही आगे सप्लाई करता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी के साथ इस काम में और कौन-कौन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से बचने के लिए पलवल में किया गया हवन यज्ञ