पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर थमने का मान नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पंचकूला के रायपुररानी ब्लॉक से सामने आया है. जहां 59 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बता दें कि रायपुररानी ब्लॉक में ये पहला कोरोना पॉजिटिव का मामला है. इसके साथ ही अब पंचकूला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
पंचकूला में एक के बाद एक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. वहीं सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि रायपुररानी ब्लॉक के गांव बागवाली में 59 वर्षीय व्यक्ति जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है. जिसका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के गांव के आसपास के एरिया को कंटेनमेंट जोन में बदला जा चुका है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सख्त है.
ये भी पढ़िए: Corona Update: हरियाणा में आज ठीक हुए 37 कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 382
बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 380 पार कर चुकी है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश से 27 कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आए थे. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं.