पंचकूला: सेक्टर-5 स्थित निर्झर वाटिका में सैर करने गई महिला को देख कर एक व्यक्ति ने गलत हरकत करनी शुरू कर दी. जिसके बाद महिला ने आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपने पति के साथ पार्क में शाम करीब 5 बजे सैर कर रही थी. उसके बाद महिला और उनके पति ने अलग-अलग दिशाओं में टहलना शुरू कर दिया.
जब कुछ समय बाद महिला पार्क में बने पत्थर के पुल पर चल रही थी और जब पुल के दूसरी तरफ पहुंची तो एक आदमी उन्हें देखकर गलत हरकत कर रहा था. जिसके बाद महिला ने आरोपी पर चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी वहां से भागने लगा.
आरोपी का महिला ने पीछा किया और उसे पकड़ लिया. महिला ने पति को फोन पर बुलाया. उसके बाद वहां लोग भी इकट्ठा हो गए और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान अमित, निवासी कालका के रूप में हुई. अब पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- 16 फरवरी को करनाल में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं अशोक तंवर