पंचकूला: पंचकूला के सेक्टर 20 की निवासी एक महिला के साथ केबीसी लॉटरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने (KBC Lottery Fraud in Panchkula) आया है. महिला की शिकायत पर सेक्टर 20 पुलिस थाना (Sector 20 Police Station Panchkula) में पुलिस ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सेक्टर 20 निवासी चंदर उषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने फेसबुक पर एक केबीसी ग्रुप ज्वाइन कर रखा था. ग्रुप की ओर से फेसबुक पर कई पोस्ट डाले जाते हैं.
उसी में से एक पोस्ट पर महिला ने कमेंट किया था और कमेंट करने के बाद महिला को केबीसी ग्रुप की ओर से एक व्हाट्सएप लिंक मैसेज किया गया. महिला ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, तो उसकी बात एक अज्ञात व्यक्ति से हुई और उसने लॉटरी जीतने के बारे में महिला को बताया. व्यक्ति ने महिला को कुलदीप कुमार नाम के एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर देते हुए उससे बात करने को कहा. जिसके बाद महिला ने कुलदीप से बात की और व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया.
उसने महिला को केबीसी में 25 लाख की लॉटरी और 5 लाख रुपए का बोनस दिलवाने की बात कही. साथ ही उसने महिला को एक मोबाइल नंबर देते हुए उस पर बात करने को कहा. फिर महिला ने दिए गए नंबर बात की, तो दूसरी साइड से एक महिला ने खुद को रिजर्व बैंक की अधिकारी बताते हुए पीड़ित महिला से बैंक खाते की डिटेल मांगी. जिसके बाद महिला ने अपने बैंक से संबंधित पूरी जानकारी दे दी.
यहां तक कि पीड़िता के मोबाइल पर आया ओटीपी भी उसने शेयर कर दिया. जिसके बाद 1 मई 2022 को 50 हजार, 2 मई को 6 ट्रांजेक्शन में 9 लाख रुपए निकाल लिए गए. पीड़ित महिला के बैंक खाता से करीब 9.50 लाख रुपए निकलने के बाद उसने बैंक में फोन कर अपना बैंक खाता ब्लॉक करवाया और मामले की शिकायत पुलिस में दी.
ये भी पढ़ें: गर्मी का पारा बिगाड़ रहा सब्जियों का गणित, नहर में पानी नहीं, खेतों में खराब हो रही सब्जियां