पंचकूला: जननायक जनका पार्टी के उम्मीदवार भाग सिंह दमदमा को चुनाव से पहले झटका लगा है. उनका नाम वोटर लिस्ट से डिलीट हो चुका है. जब वो जेजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन करवाने पहुंचे तो उनको चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. वहीं जेजेपी प्रत्याशी भाग सिंह ने इसे विरोधियों की साजिश बताया है. उन्होंने इसकी शिकायत जिला उपायुक्त एवं जिला चुनाव अधिकारी को दी है.
पंचकूला से जेजेपी प्रत्याशी
दमदमा ने कहा कि मौजूदा हरियाणा विधानसभा के चुनाव में वे जननायक जनता पार्टी की तरफ से पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार हैं. दमदमा ने कहा कि जब वो अपना नामांकन पत्र भरने के लिए चुनाव अधिकारी के कार्यालय में गए तो नामांकन भरते समय उन्हें बताया गया कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और वो डिलीट हो चुका है.
ये भी पढ़ें- इनेलो ने तीन सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार, जानें क्या है रणनीति ?
'लोकसभा चुनाव में वोट डाला'
भाग सिंह दमदमा ने बताया कि वो गांव नंदपुर का निवासी है और मौजूदा जिला परिषद और जिला योजना कमेटी का सदस्य हैं. उसकी वोट भाग संख्या 130 अनुभाग संख्या नंबर 679 पर वोटर लिस्ट में दर्ज है और उसका वोटर कार्ड नंबर चुनाव अधिकारी द्वारा नियमानुसार जारी किया गया था. इसके अलावा उसकी अन्य जगह न तो वोटर कार्ड बना है और न ही वोट है. इसी वोटर कार्ड के आधार पर उसने अपनी वोट लोकसभा चुनाव में भी डाला था.
मेरा वोट साजिश के तहत हटाया गया
भाग सिंह दमदमा ने कहा कि मेरी वोट डिलीट करने से पहले नियम के अनुसार कोई भी नोटिस नहीं दिया गया और ना ही मुझे इस बारे में बीएलओ द्वारा चुनाव अधिकारी या कार्यकर्ता द्वारा सूचित किया गया. दमदमा ने कहा कि मेरा वोट साजिश के तहत डिलीट करवाई गई है ताकि मैं चुनाव ना लड़ सकूं और मेरी उम्मीदवारी खारिज हो जाए. दमदमा ने लोगों से प्रार्थना की है कि इस मामले को दखल अंदाजी करते हुए उनकी वोट की वैलिडिटी को कंफर्म करें और उम्मीदवार के आधार पर मेरा नामांकन पत्र रद्द ना किया जाए.