पंचकूला: शहर में मंगलवार को 7 राज्यों की जल जीवन मिशन के तहत एक अहम वर्कशॉप हुई. वर्कशॉप का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने किया.
जल संरक्षण को लेकर हुआ चिंतन
वर्कशॉप में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ से प्रतिनिधि पहुंचे. 2 दिनों तक चलने वाली इस अंतरराज्यीय जल जीवन मिशन वर्कशॉप में जल संरक्षण को लेकर सभी विशेषज्ञों द्वारा अपने-अपने विचार रखें गए और किस प्रकार से घर-घर तक जल पहुंचाया जाए उसको लेकर भी चिंतन मंथन किया गया.
ये भी पढ़ें- कैथल: ट्रैफिक नियमों के बदलाव के आने लगे रुझान, पुलिस ने स्कूटी का काटा 16000 का चालान
प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा- कटारिया
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि उत्तर भारत के 7 राज्यों की कॉन्फ्रेंस की जा रही है और इसके बाद देशभर में पांच कॉन्फ्रेंस और की जाएंगी. जोकि गुवाहाटी, बेंगलुरु, जयपुर और हैदराबाद में होंगी. उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से आह्वान किया था कि 2024 तक प्रत्येक घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा.
केंद्र सरकार देगी फाइनेंशियल मदद
कटारिया ने कहा कि नल से जल स्कीम के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार द्वारा फाइनेंशियल मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 3.30 लाख करोड़ रुपए नल से जल व्यवस्था के लिए पूरे देश में खर्च किए जाएंगे, जिसमें से 2.10 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी.