पंचकूला: साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे दोषी गुरमीत राम रहीम पर चल रहे डेरा के मैनेजर रंजीत मर्डर केस में बुधवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई.
आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. वहीं आरोपी अब्दुल, अवतार, जसवीर प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए और आरोप इंद्रसेन की हाजिरी माफी लगाई गई. सुनवाई में आरोपियों की केवल हाजिरी लगी.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: बीमा पॉलिसी के लाखों रुपये के खातिर कर दिया पत्नी का मर्डर! पति के खिलाफ FIR दर्ज
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में बचाव पक्ष ने एक याचिका लगाकर मांग की थी कि उन्हें इस मामले में एक और गवाह की गवाही करवाने दी जाए. बचाव पक्ष द्वारा लगाई गई याचिका पर सीबीआई ने अपना पक्ष कोर्ट में रखा था. इस याचिका पर सुनवाई में सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था लेकिन कोर्ट में वकीलों की स्ट्राइक होने के चलते आज इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला नहीं सुनाया.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि रंजीत मर्डर मामला 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है, जिसकी उम्र करीब 87 साल है जोकि हाजिरी माफी पर है. वही पांचवे आरोपी का नाम कृष्णा है जोकि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है. और छठे आरोपी गुरमीत राम रहीम है जोकि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.