ETV Bharat / city

हरियाणा महिला आयोग ने तीन सालों में किये गये कार्यों को लेकर दी जानकारी

हरियाणा महिला आयोग ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर पिछले तीन सालों में महिला हिंसा रोकने के लिए किये गये कार्यों को लेकर जानकारी दी.

haryana mahila aayog news
haryana mahila aayog news
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 8:38 PM IST

पंचकूला: हरियाणा महिला आयोग की कार्यवाहक चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज दलाल ने अपने तीन सालों के महिला वायलेंस पर किये गये कार्यों को लेकर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग एक विशेषज्ञ निकाय है जिसका उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक अधिकारों की रक्षा करना है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौर में हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिये तीन तरीकों से काम किया है. घरेलू हिंसा को लेकर सुनवाई करना, जिलों में जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुलझाना और महिलाओं के अधिकारों को लेकर दर्ज हुए मामलों में पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेना, कानूनी साक्षरता शिविरों के माध्यम से विशेष रूप से दूर दराज के कोनो और ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना है.

हरियाणा महिला आयोग ने जिलों में महिला कैदियों की स्थिति में सुधार लाने को लेकर भी काम किया. सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में वन स्टाॅप सेंटर के बारे में उनको जानकारी दी. हरियाणा महिला आयोग ने 90 प्रतिशत एनआरआई मामले सुलझाने का भी रिकाॅर्ड काम किया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए प्रदेश के 1890 तालाबों के सुधार के निर्देश

प्रीति भारद्वाज ने बताया कि आयोग ने सरकार से अपनी एक नियमित इमारत के लिये भी प्रस्ताव भेजा है. नियमित इमारत बनने से समस्याओं का ऑफिस में बैठकर सुलझाया जा सकेगा. कोई भी पीड़ित महिला हमारे पास आकर, ऑनलाइन, व्हाटसएप पर अपनी समस्याओं को हमें बता सकती हैं.

उन्होंने कहा कि हम उन पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का निदान करने का भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक 63 प्रतिशत शिकायतों का निदान किया. अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 2,384 शिकायतों में से 72 प्रतिशत शिकायतों का निदान किया. अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 79 प्रतिशत समस्याओं का निदान किया.

अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 82 प्रतिशत समस्याओं का निदान किया. कोविड-19 महामारी के दौर में भी महिला आयोग ने चुनौतियों का सामना करते हुए काम किया है. आयोग ने एक हेल्प लाइन नंबर और व्हाटसएप नंबर जारी कर और 17 विभिन्न क्षेत्रों की एक्सपर्ट महिलाओं की वाॅलंटियर टीम बनाई. इस टीम ने बच्चों, विभिन्न परिवारों, महिलाओं बुजुर्गों की महामारी के दौर में समस्याओं पर सलाह देकर उनका निदान किया.

ये भी पढ़ें- गांव-गांव राकेश टिकैत की महापंचायत, हिसार में सरकार को दे डाली ये 'चेतावनी'

पंचकूला: हरियाणा महिला आयोग की कार्यवाहक चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज दलाल ने अपने तीन सालों के महिला वायलेंस पर किये गये कार्यों को लेकर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य महिला आयोग एक विशेषज्ञ निकाय है जिसका उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक अधिकारों की रक्षा करना है.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौर में हमने महिलाओं की सुरक्षा के लिये तीन तरीकों से काम किया है. घरेलू हिंसा को लेकर सुनवाई करना, जिलों में जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुलझाना और महिलाओं के अधिकारों को लेकर दर्ज हुए मामलों में पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट लेना, कानूनी साक्षरता शिविरों के माध्यम से विशेष रूप से दूर दराज के कोनो और ग्रामीण इलाकों में अधिक से अधिक महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना है.

हरियाणा महिला आयोग ने जिलों में महिला कैदियों की स्थिति में सुधार लाने को लेकर भी काम किया. सरकार की महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में वन स्टाॅप सेंटर के बारे में उनको जानकारी दी. हरियाणा महिला आयोग ने 90 प्रतिशत एनआरआई मामले सुलझाने का भी रिकाॅर्ड काम किया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए प्रदेश के 1890 तालाबों के सुधार के निर्देश

प्रीति भारद्वाज ने बताया कि आयोग ने सरकार से अपनी एक नियमित इमारत के लिये भी प्रस्ताव भेजा है. नियमित इमारत बनने से समस्याओं का ऑफिस में बैठकर सुलझाया जा सकेगा. कोई भी पीड़ित महिला हमारे पास आकर, ऑनलाइन, व्हाटसएप पर अपनी समस्याओं को हमें बता सकती हैं.

उन्होंने कहा कि हम उन पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का निदान करने का भरपूर प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2017 से मार्च 2018 तक 63 प्रतिशत शिकायतों का निदान किया. अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 2,384 शिकायतों में से 72 प्रतिशत शिकायतों का निदान किया. अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक 79 प्रतिशत समस्याओं का निदान किया.

अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 82 प्रतिशत समस्याओं का निदान किया. कोविड-19 महामारी के दौर में भी महिला आयोग ने चुनौतियों का सामना करते हुए काम किया है. आयोग ने एक हेल्प लाइन नंबर और व्हाटसएप नंबर जारी कर और 17 विभिन्न क्षेत्रों की एक्सपर्ट महिलाओं की वाॅलंटियर टीम बनाई. इस टीम ने बच्चों, विभिन्न परिवारों, महिलाओं बुजुर्गों की महामारी के दौर में समस्याओं पर सलाह देकर उनका निदान किया.

ये भी पढ़ें- गांव-गांव राकेश टिकैत की महापंचायत, हिसार में सरकार को दे डाली ये 'चेतावनी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.