पंचकूला: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टेन रोहित कौशल के स्मारक पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है. वहीं इस दौरान शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 25वें बलिदान दिवस की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने कहा कि भले ही आज शहीद रोहित कौशल हमारे बीच में नहीं है. लेकिन उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा. बता दें कि कैप्टन रोहित कौशल नवंबर 1995 में जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे. शहीद कैप्टेन रोहित कौशल कंपनी कंमाडर थे. जिन्होंने बड़ी वीरता एवं निडरता से उग्रवादियों का सामना किया.
भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया था. शहीद कैप्टन रोहित की शहीदी दिवस पर रेडक्रॉस और श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: जिन 14 गांव में सीएम और डिप्टी सीएम ने प्रचार किया उनमें से 11 में हार गए योगेश्वर दत्त