पंचकूला: शुक्रवार को गेस्ट टीचरों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सेक्टर 5 धरना स्थल पर प्रदेशभर से आए गेस्ट टीचर इकट्ठा हुए. जिसके बाद सभी गेस्ट टीचर करीब 4:30 बजे शिक्षा सदन के घेराव के लिए निकले. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. गेस्ट टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा सदन का घेराव किया.
ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह ने अमित शाह को बताया 'मैन ऑफ स्टील', लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल से की तुलना
गेस्ट टीचरों का हौसला बारिश में भी नहीं टूटा और सभी गेस्ट टीचर शिक्षा सदन के बाहर शिक्षा सदन का घेराव करते नजर आए. गेस्ट टीचर का कहना है कि सरकार अतिथि अध्यापक सेवा सुरक्षा अधिनियम 2019 को लागू करे, समान काम का समान वेतन दें, मेडिकल सुविधा दें.
प्रदर्शन के दौरान गेस्ट टीचरों का शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन उन्हें सौंपा. गेस्ट टीचरों ने बताया कि डायरेक्टर एलिमेंट्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी उनकी मांग वे खुद से पूरी कर सकते हैं वो उस मांग को पूरा करेंगे और बाकी की मांग को सरकार तक पहुंचा देंगे.