पंचकूला: जिला के अभयपुर में बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. बता दें कि कलयुगी बाप अपनी बेटी पर दबाब बनाकर एक साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. जिसके बाद बेटी अपने ही बाप के बच्चे की मां बन गई.
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने कई बार बाप की हरकत का विरोध किया. लेकिन कलयुगी बाप अपनी बेटी को जान से मारने की धमती देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. कलयुगी बाप की इस हरकत का तब पता चला जब पीड़िता 9 महीने की गर्भवती हो गई और जब उसके पेट में दर्द हुआ तो उसने अपनी मां को बाप की हरकत के बारे में बताया.
वहीं महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान ने बताया कि पीड़िता ने अपने बाप के बच्चे को जन्म दिया है. लेकिन बच्चे के पैदा होने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. नेहा चौहान ने बताया कि पीड़िता अपने बाप की इस हरकत को इसलिए नहीं बता पाई क्योंकि उसका बाप उसे घर में मारता पीटता था. साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता था. और दबाव बना कर 1 साल तक उसके साथ रेप करता रहा.
ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले भी इस तरह के अनेक मामले सामने आ चुके है.