पंचकूलाः सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन नामक नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को पंचकूला के सेक्टर 6 यवनिका पार्क के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शक्ति खन्ना के रूप में हुई है और आरोपी एमडीसी के सकेतड़ी गांव का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 3 मई से 7 दिनों के लिए लगा पूर्ण लॉकडाउन
सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के पास गश्त कर रही थी. जिस दौरान उनकी टीम को एक मुखबिर ने सूचना दी और बताया कि शक्ति खन्ना नामक लड़का हेरोइन नामक नशीला पदार्थ सप्लाई करता है जो कि सेक्टर 11 पंचकूला में अनुपम शोरूम के पास हेरोइन बेचने के लिए अपनी कार में सवार होकर खड़ा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर पकड़ा और उसकी छानबीन की. पुलिस ने बताया कि छानबीन के दौरान आरोपी के पास से 25 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेंः बंगाल में BJP की हार से प्रदर्शनकारी किसान खुश, लड्डू बांटकर मनाएंगे जश्न
आरोपी के पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद आरोपी के खिलाफ पंचकूला सेक्टर 5 पुलिस थाना में धारा 21-61-85 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 5 दिनों के रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वह हेरोइन नामक नशीला पदार्थ को कहां से लेकर आता था और कहां-कहां इसकी सप्लाई करता था.