पंचकूला: सिरसा के डेरे के मैनेजर रंजीत की हत्या के मामले में सोमवार को पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में आरोपी सबदिल, आरोपी अवतार प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए. आरोपी जसबीर की हाजिरी माफी लगाई गई. वहीं आरोपी गुरमीत राम रहीम और आरोपी कृष्ण वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए और आरोपी इंदरसैन उम्र दराज होने के चलते एक बार फिर हाजिरी माफी पर रहा.
सीबीआई वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि सुनवाई में आज पंजाब के जिला मानसा के एसपी सतनाम सिंह के बयान दर्ज हुए. वकील ने बताया कि एसपी मानसा ने एक आरटीआई में जानकारी जारी की थी जिस हथियार से रंजीत की हत्या हुई थी. वकील एचपीएस वर्मा ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई अब 21 मार्च को होगी.
गौरतलब है कि आरोपी सबदिल के वकील की तरफ से पिछली सुनवाई में विशेष सीबीआई अदालत में एक याचिका लगाई गई थी और याचिका लगाकर पंजाब के जिला मानसा के एसपी को कोर्ट में बुलाए जाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव: तीनों सीटों के लिए उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी