पंचकूला: गैरकानूनी गर्भपात और रुपये लेने के मामले में डॉ. पूनम भार्गव की अग्रिम जमानत याचिका पर बुधवार को एडिशनल सेशन जज नरेंद्र पुरा की कोर्ट में सुनवाई हुई.
सुनवाई में आज याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था लेकिन सरकारी वकील की ओर से रिक्वेस्ट किए जाने पर कोर्ट ने आज याचिका पर अपना फैसला नहीं सुनाया.डॉ. पूनम भार्गव के वकील प्रमोद भारद्वाज ने बताया कि मामले में अभी पुलिस की इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग है जिसके चलते सरकारी वकील ने कोर्ट से रिक्वेस्ट की थी कि वो आज डॉक्टर पूनम भार्गव की अग्रिम जमानत पर अपना फैसला ना सुनाएं.
वकील ने बताया कि कोर्ट ने डॉक्टर पूनम भार्गव की अग्रिम जमानत की याचिका पर फैसला सुनाने के लिए अब 5 मार्च तारीख निर्धारित की है. देखना ये रहेगा कि 5 मार्च को कोर्ट डॉक्टर पूनम भार्गव की अग्रिम जमानत पर अपना क्या फैसला सुनाता है.
गौरतलब है कि बचाव पक्ष के वकील प्रमोद भारद्वाज ने डॉक्टर पूनम भार्गव की अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी और कोर्ट में डॉक्टर पूनम भार्गव को एक्सटॉर्शन व ब्लैकमेलिंग का पीड़ित बताया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफः चीन के वुहान से आए टैबलेट पर हरियाणा सदन में हंगामा