पंचकूला: पंचकूला: जिले के बरवाला, रायपुर रानी और कोट में स्थित पोल्ट्री फार्म में लाखों की संख्या में मुर्गियों के दम तोड़ने का मामला सामने आया है. माना जा रहा है कि बर्ड फ्लू की वजह से इन मुर्गियों की मौत हुई है. इस मामले को लेकर अब पशु पालन विभाग ने जिला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. ताकि पता लगाया जा सके कि कितनी मुर्गियां अब तक मर चुकी हैं.
इससे पहले खबर सामने आने के बाद पशुपालन और डेयरी विभाग की टीम ने पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के ब्लड सैंपल लिए. ये सैंपल डॉक्टर कोमल, पशु चिकित्सक डीडीएलए लैब की देखरेख में लिए गए हैं. कहा जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि कौन से वायरस की वजह से इन मुर्गियों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग ने जताई बर्ड फ्लू की आशंका
हालांकि पशुपालन विभाग ने पोल्ट्री फार्म में रखी गई मुर्गियों को बर्ड फ्लू होने की आशंका जताई है. पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जगजीत कौर ने बताया कि पंचकूला जिला में बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि पंचकूला के कुछ इलाकों में ज्यादा बर्ड्स की मौत होने की बात सामने आई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया मुर्गियों का ब्लड सैंपल
एकदम से ज्यादा बर्ड्स की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग की लोकल टीम बरवाला, रायपुर रानी, कोर्ट का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रही है. इसके साथ ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनफ्लॉउनजा जैसे केस तो सामने नहीं आ रहे.
मामले के बाद किया गया कमेटी का गठन
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि अमूमन सर्दियों के सीजन में बर्ड्स की मौत सामने आती है, लेकिन पहले के मुकाबले इस बार ज्यादा बर्ड्स की मौत ज्यादा हुई है. सीएमओ ने बताया कि पोल्ट्रीफॉर्म के वर्कर्स और लोगों के सैंपल लेने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर, कौओं के बाद कोयल में फैल रहा संक्रमण
बर्ड फ्लू के सिमटम्स के बारे में सीएमओ ने बताया कि अमूमन जिस तरह से जुकाम लगता है, इसी प्रकार से जुकाम बर्ड फ्लू होने पर रहता है और इसके साथ ही बुखार भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही अलर्ट है और अब बर्ड फ्लू को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कस ली है. एहतियात के तौर पर पोल्ट्री फॉर्म्स में काम करने वाले वर्कर्स को मास्क पहनने की हिदायत दी है.