पंचकूला: सूबे के गृह मंत्री अनिल विज पंचकूला के डीजीपी मुख्यालय में पुलिस विभाग की पहली बैठक बुलाई. इस बैठक में डीजीपी सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. ये बैठक राज्य में कानून व्यवस्था, पुलिस की कार्यप्रणाली समेत तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई.
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
पंचकूला में बुलाई गई इस बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गई. इसके अलावा प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों के रोकथाम के लिए क्या प्रभावी कदम उठाए जाएं? इसको लेकर भी चर्चा की गई. पुलिस की ओर से जो जानकारी गृह मंत्री को दी गई उससे वे बहुत खुश दिखे.
हरियाणा पुलिस का मॉर्डनाइजेशन
बैठक के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पुलिस डिपार्टमेंट के साथ पहली बैठक थी. पुलिस आला अधिकारियों ने उनको जो जानकारी दी है उससे वे पूरी तरह संतुष्ट हैं. विज ने हरियाणा पुलिस के मॉर्डनाइजेशन को बहुत ही अहम बताया.
पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
उन्होंने टीवी सीरियल, सीआईडी जैसा थाना हर जिले में होने की बात कही. हरियाणा पुलिस को लेटेस्ट इक्विपमेंट्स के साथ आत्याधुनिक करने की बात भी कही. वहीं फोरेंसिक लेब में लंबित केसों की संख्या घटने को भी बड़ी उपलब्धि बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि नशे, अवैध शराब, जुआ, मेडिकल नशा और सट्टे पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बुलाई ऊर्जा विभाग की बैठक, बिजली समस्या को लेकर होगी चर्चा