पंचकूला: जिले में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, जिसमें आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद मौजूद रहे. इस दौरान सुशील गुप्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में हरियाणा सरकार ने देश और प्रदेश के आपसी भाईचारे को आपस में बांटने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्मवाद के चलते लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला करते हुए कहा कि मनोहरलाल की सरकार में पिछले पांच साल के कार्यकाल के दौरान हरियाणा तीन बार जला और सरकारी संपत्ति के साथ-साथ आमजन को भी अपनी संपत्ति का नुकसान झेलना पड़ा.
सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा की सत्ता प्राप्ति की लालसा के कारण देश की आर्थिक स्थिति आज खराब हो रही है और हालात दिन-प्रतिदिन और भी खराब होते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन, आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता रहे मौजूद
इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा बेशर्मी की सभी हदें पार करते हुए राज्य की जनता से एक बार फिर सत्ता का आशीर्वाद मांग रही है और दूसरी ओर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली प्रदेश की कायाकल्प की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है साथ ही गरीब लोगों को सस्ती बिजली पानी देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की सम्मानजनक राशि देने के साथ-साथ किसानों को भी स्वामीनाथन रिपोर्ट का लाभ दिया है.
उन्होंने कहा कि हम बेहतर शासन का दम रखते हैं. अगर हमें हरियाणा में सेवा करने का मौका मिला तो हम दूसरों से बेहतर शासन देंगे.