पंचकूला: जिले में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. अब रविवार को एक 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का ये मामला पंचकूला के सेक्टर-12ए के एक गांव का है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची के पड़ोस में रहने वाले ही किसी आरोपी युवक ने बच्ची को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है. मामले की शिकायत पीड़ित बच्ची की मां ने महिला पुलिस थाने में दी है.
महिला पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. महिला थाना प्रभारी वहीदा हामिद ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की जा रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने में पुलिस की टीम लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान से हरियाणा में आकर हथियारों के बल पर स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार