कुरुक्षेत्र: पिछले दिनों हुई भारी बारिश ने जहां लोगों के घरों और खेतों में खड़ी धान की फसल को प्रभावित किया है. वहीं बारिश ने सब्जियों के रेट को भी आसमान पर पहुंचा दिया है. सब्जी मंडी में अधिकतर सब्जियां कम मात्रा में पहुंच रही हैं, जिसके चलते सब्जियों के रेट एक दम से ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
क्या बोले सब्जी विक्रेता?
सब्जी के होलसेल विक्रेताओं ने बताया कि बारिश के कारण खेतों में खड़ी सब्जी खराब होने के चलते अब सब्जी कम आ रही है. जिसके चलते अब रेट पहले के मुकाबले दोगुने हो गए हैं और सब्जी को महंगा बेचना उनकी मजबूरी है. प्याज और टमाटर भी अब आम आदमी की पहुंच से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़: कांग्रेस नेता ने दीपेंद्र हुड्डा के सामने ही पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
और भी बढ़ सकते हैं सब्जियों के दाम
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जिस तरह से बारिश हुई है अगर बारिश आगे भी जारी रही तो ये रेट और बढ़ेंगे सब्जी के बढ़ते रेट पर बोलते हुए उन्होंने कहा पीछे से सब्जी नहीं आ रही है इसलिए उन्होंने रेट बढ़ा दिए हैं और ये सब्जी मंडी से दुकान पर पहुंचेगी और दुकान से आम आदमी की रसोई में और रसोई तक पहुंचते-पहुंचते इसके रेट और बढ़ जाएंगे.
बहरहाल अभी मानसून शुरू हुआ है और हालात काफी खराब हैं. बारिश अभी बाकी है. आगे भी अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो सब्जी की कीमतें और बढ़ सकती हैं.