कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन के दौरान जिले में अपराधी और ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटने वाला गिरोह का मामला सामने आया है. अब गांव मुकरपुर के रहने वाले बुजुर्ग राजकुमार शर्मा इस गिरोह के शिकार हुए हैं, जिनसे दस हजार रु की लूट की गई है.
लुटेरे बैंक से लग गए पीड़ित के पीछे
दरअसल, मुकरपुर निवासी राजकुमार शर्मा नेशनल हाईवे पीपली में पंजाब नेशनल बैंक में किसी काम से पहुंचे थे. वहीं नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर लूटने वाले इस गिरोह की नजर राजकुमार पर पड़ी. जैसे ही राजकुमार शर्मा बैंक से निकले ये बदमाश उनके पीछे लग गए और आगे जाकर राजकुमार को कोई नशीला पदार्थ सुंघाया.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र की भाखड़ा नहर में मिला 28 वर्षीय युवती का शव
इसके बाद लुटेरे पीड़ित को अपने साथ-साथ करीब एक किलोमीटर करनाल की ओर ले गए जहां उनको कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया गया. फिर बदमाश राजकुमार शर्मा से दस हजार की नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए. गिरोह के लोग बेहोशी की हालत में बुजुर्ग राजकुमार को नेशनल हाईवे के किनारे पड़ा हुआ छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी
लूट का शिकार होने के बाद जैसे तैसे बेहोशी की हालत में बुजुर्ग राजकुमार लड़खड़ाते हुए बैंक की ओर वापस आए जहां उनका बेटा उनको खोजते खोजते पहुंचा था. गनीमत रही कि बेहोशी की हालत में राजकुमार नेशनल हाईवे की व्यस्त ट्रैफिक के बीच नहीं घुसे वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं कुरुक्षेत्र पुलिस लूटपाट करने वाले इस गिरोह की तलाश में लग गई है.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगी है उसमें साफ देखा जा सकता है कि बैंक के बाहर से कैसे दो शख्स राजकुमार को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. एक शख्स उसके साथ-साथ है तो दूसरा शख्स चंद कदम की दूरी पर हाथ में पॉलिथीन में कोल्ड ड्रिंक लिए हुए है. हालांकि दोनों लोगों ने मुंह ढक रखा है, लेकिन पुलिस उनके हुलिए के हिसाब से उनको खोजने के लिए प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- कैथल में शोरूम से लाखों रुपये का सामान चोरी