कुरुक्षेत्र: हरियाणा रोडवेज की शानदार सर्विस पर अब ब्रेक लगता नजर आ रहा है. दरअसल हरियाणा रोडवेज डिपो कुरुक्षेत्र (Haryana Roadways Depot Kurukshetra) में तीन दशक से बस स्टैंड के अंदर बनी वर्कशॉप में एक भी भर्ती नहीं हुई है. इस दौरान जो कर्मचारी थे उनमें से भी कई रिटायर हो गये, जिससे वर्कशॉप में कर्मचारियों की भारी कमी है. कर्मचारियों की कमी होने की वजह से बसों की रिपेयरिंग का काम समय से नहीं हो पा रहा है और कई रूट प्रभावित हो रहे हैं.
पहले ही हरियाणा रोडवेज विभाग बसों की कमी से जूझ रहा है. अब वर्कशॉप में कर्मचारियों की कमी से ये सेवा प्रभावित हो रही है. हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ के प्रधान ओमप्रकाश बोदला ने कहा कि साल 1993 में हरियाणा रोडवेज की हड़ताल हुई थी. उस हड़ताल के बाद अब तक लगभग 30 साल होने वाले हैं लेकिन वर्कशॉप विभाग में एक भी कर्मचारी की पक्की नियुक्ति नहीं हुई है. जिसके चलते बसों की रिपेयरिंग का काम बड़ी देर से हो रहा है.
रोजाना मिल रही बसों के खराब होने की शिकायत- हर रोज पांच से सात बस खराब होने की शिकायत मिलती है. कर्मचारियों की संख्या कम होने पर समय पर उनकी रिपेयरिंग नहीं हो पाती. जिसके चलते कई रूटों पर बस सर्विस बंद करनी पड़ी है. ओम प्रकाश बोदला ने विभाग पर ये भी आरोप लगाया कि जो ग्रुप डी में भर्ती हुई थी, उन कर्मचारियों को वर्कशॉप में छोड़ा हुआ है, जिनको मैकेनिक का काम नहीं आता. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वर्कशॉप में कर्मचारियों की पक्की भर्ती की जाए और बसों की संख्या भी बढ़ाई जाए.
229 में से 124 पद खाली- कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो कैशियर सुल्तान सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र रोडवेज वर्कशॉप में स्टाफ की कमी (Staff shortage in Kurukshetra Roadways Workshop) के चलते हर काम में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि हम अपनी यूनियन के जरिए कई बार शिकायत पत्र लिखकर विभाग को दे चुके हैं लेकिन अभी तक पक्की भर्ती नहीं की जा रही. बता दें कि कुरुक्षेत्र वर्कशॉप में 229 पदों में से 124 पद खाली पड़े हैं. जिसमें वर्कशॉप में हेल्पर, फायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट मकैनिक व अन्य कई कैटेगरी शामिल है. जिसके चलते काम प्रभावित हो रहा है.
ये रूट हुए प्रभावित: वर्कशॉप में स्टाफ कम होने के चलते हरिद्वार, हल्द्वानी, वैजनाथ के अलावा अन्य कई रूटों पर बस नहीं चल रही. जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. कुरुक्षेत्र बस डिपो के महाप्रबंधक अशोक कुमार मुंजाल ने कहा कि बस वर्कशॉप में स्टाफ काफी कमी है, लेकिन उस कमी को पूरा करने के लिए हमने हम अप्रेंटिस पर बच्चे रखे हुए हैं और कुछ जो ग्रुप डी के जरिए नियुक्तियां हुई हैं. उन लोगों को भी वर्कशॉप में काम दिया हुआ है. वहीं विभाग को भी लिख कर भेजा हुआ है, ताकि जल्द से जल्द यहां पर भर्ती की जाए.