कुरुक्षेत्र: देश और प्रदेश को कोरोना के कहर से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का फैसला लिया. साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलें.तभी कोरोना पर विजय प्रात की जा सकती है. लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग कानपुर से लुधियाना पंजाब जा रहे थे. जिन्हें शाहबाद पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है पकड़े गए लोगों में 9 मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ 2 बच्चे शामिल हैं. शाहबाद थाना पुलिस द्वारा सभी लोगों का मेडिकल करवाया गया.फिलहाल पकड़े गए सभी लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है. शाहबाद तहसीलदार ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहें हैं. बरहाल सभी लोगों को 14 दिन के लिए कवारंटाइन किया गया है.
शाहबाद तहसीलदार परमिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए ये लोग शाहबाद थाना के सामने खड़े थे. जब थाना प्रभारी की नजर इन लोगों पर पड़ी तो इन्हें थाने ले जाया गया. थाना में ही सभी लोगों का मेडिकल करवाया गया. उन्होंने बताया कि ये लोग कानपुर में सेब का व्यपार करते हैं. और लुधियाना पंजाब किसी काम से जा रहे थे.उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं.
ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत
परमिंदर सिंह ने बताया कि अभी रिपोर्ट आनी बाकी है. सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर रहने की व्यवस्था की गई हैं. शाहबाद तहसीलदार परमिंदर सिंह ने बताया कि अभी ये पता नहीं लग पाया है कि इन सभी लोगों का संबंध तबलीगी जमात से है या नहीं. इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद पता चलेगा. फिलहाल सभी लोगों को शाहबाद में पुलिस की निगरानी में रखा गया है.