ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में पीटीआई शिक्षकों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:47 PM IST

कुरुक्षेत्र में लघु सचिवालय के सामने पीटीआई टीचर्स ने जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई. वहीं इस पर जिला उपायुक्त ने जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

PTI social distance violation
कुरुक्षेत्र में पीटीआई टीचरों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

कुरुक्षेत्र: जिले में लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे पीटीआई कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए. बता दें कि, पीटीआई टीचर नौकरी की बहाली को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीटीआई टीचर कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पीटीआई टीचर्स लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

आए दिनों कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के सामने राजनीतिक पार्टी और अन्य संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिलता है. इस दौरान लघु सचिवालय में बैठे अधिकारियों की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

कुरुक्षेत्र में पीटीआई शिक्षकों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खटगटा ने बताया कि सभी का दायित्व बनता है कि कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने बताया कि आए दिनों राजनीतिक पार्टी और अन्य संगठनों का धरना प्रदर्शन देखने को मिलता है. जिसको लेकर जल्द ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी

बता दें कि, सड़कों पर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा आमजन के बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर चालान काटे जा रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में कोरोना को लेकर सरकार के रवैये पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

कुरुक्षेत्र: जिले में लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठे पीटीआई कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए. बता दें कि, पीटीआई टीचर नौकरी की बहाली को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीटीआई टीचर कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पीटीआई टीचर्स लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.

आए दिनों कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के सामने राजनीतिक पार्टी और अन्य संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन देखने को मिलता है. इस दौरान लघु सचिवालय में बैठे अधिकारियों की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

कुरुक्षेत्र में पीटीआई शिक्षकों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां.

जिला उपायुक्त धीरेंद्र खटगटा ने बताया कि सभी का दायित्व बनता है कि कोरोना काल के दौरान सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने बताया कि आए दिनों राजनीतिक पार्टी और अन्य संगठनों का धरना प्रदर्शन देखने को मिलता है. जिसको लेकर जल्द ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी

बता दें कि, सड़कों पर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा आमजन के बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर चालान काटे जा रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में कोरोना को लेकर सरकार के रवैये पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.