कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र सहित प्रदेशभर में ओवरलोडिड वाहन चालक सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. विभाग द्वारा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद ओवरलोडिड वाहन चालक लगातार सरकार को पलिता लगाने में लगे हुए हैं. अकेले कुरुक्षेत्र में ओवरलोडिड वाहन चालकों से चार करोड़ से का जुर्माना वसूला गया है.
ओवरलोडिड वाहन चालकों से वसूले गए 4.06 करोड़
कुरुक्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने 2020-21 में 31 दिसंबर तक जिले से गुजरने वाले 1269 ओवरलोडिड वाहनों को पकड़ कर करीब 4.06 करोड़ का जुर्माना वसूला है. वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान भी आरटीए अधिकारी और कर्मचारियों ने सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहनों पर ब्रेक लगाने का काम किया है.
ओवरलोडिंग वाहन चालकों में डर का माहौल
कार्रवाई में जीटी रोड के साथ-साथ, शहर के अंदर से गुजरने वाले ओवरलोडिंग वाहनों पर अपना शिकंजा कसा है. लगातार कार्रवाई से ओवरलोडिंग वाहनों चालकों में भय का माहौल बना हुआ है. जिससे शहर और सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही में कमी आई है.
आरटीए की ओर से किए गए चालान पर एक नजर
महीना चालान रुपये
जनवरी 88 36,62,500
फरवरी 123 33,16,500
मार्च 55 23,04,400
अप्रैल 3 1 48,000
मई 44 24,75,000
जून 51 29,16,000
जुलाई 75 38,26,000
अगस्त 68 29,39,500
सितंबर 171 54,29,800
अक्टूबर 202 36,66,700
नवंबर 165 34,17,300
दिसंबर 222 65,65,700
ये भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- जल्द निकलेगा बीच का रास्ता
संबंधित अधिकारी ने बताया कि ये प्रक्रिया आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी और ओवरलोडिड वाहनों के चालान किए जाएंगे.