कुरुक्षेत्र: शाहाबाद के आदेश मेडिकल कॉलेज के पास अंबाला से दिल्ली की ओर से आ रही एक कार के सामने आये कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद कार डिवाइडर पार कर रॉन्ग साइड पर चली गई. इस दौरान तीन कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई और एक कार पलट गई. तीनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों ही गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
इस सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक को इलाज के लिए अंबाला के सीताराम हसन में भर्ती करवाया गया. मृतक युवक की पहचान शाहाबाद माजरी मोहल्ला निवासी के रूप में हुई है.
मृतक के पिता ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा अपने दोस्त के साथ अंबाला गया था. उनका बेटा व उसका दोस्त अन्य तीन दोस्तों को अंबाला छोड़कर वापस आ रहे थे. आदेश अस्पताल के पास पहुंचे तो उनकी कार के आगे कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई.
हादसे से गाड़ी में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दूसरे युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे उपचार के लिए अंबाला सीताराम अस्पताल में ले गए. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में तेज रफ्तार कार ने ली बाइक सवार दो लोगों की जान
बता दें कि, दो अलग-अलग गाड़ियों में पांच दोस्त सवार होकर अंबाला गए थे. तीन दोस्त अंबाला से अमृतसर की ओर चले गए और दो दोस्त दूसरी गाड़ी में सवार होकर वापस शाहबाद की ओर आ रहे थे. इससे पहले पांचों दोस्तों ने अंबाला में एक दुकान पर नाश्ता किया था और पांचों ने फेसबुक, व्हाट्सएप पर एक साथ स्टेटस डाला था, लेकिन इनमें एक युवक एक घंटे बाद ही दुनिया छोड़ कर चला गया.