ETV Bharat / city

परमल धान की खरीद नहीं होने पर आढ़ती नाराज, किया रोड जाम - Kurukshetra news

परमल धान की खरीद नहीं होने के चलते किसान नाराज हैं. शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले की लडवा अनाज मंडी को ताला लगा कर किसानों और आढ़तियों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों और आढ़तियों ने सरकार से धान की खरीद शुरू कराने की मांग की है.

Kurukshetra - Saharanpur Road Jam by traders in Ladwa
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 9:11 PM IST

कुरुक्षेत्र: शुक्रवार को लाडवा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के बैनर तले बंद का आह्वान किया गया. इसमें अनाज मंडी के सभी गेट बंद कर आढ़तियों ने इंद्री चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र-सहारनपुर रोड जाम कर दिया. जिससे इस रोड पर लंबा जाम लग गया. वहीं सड़क पर बैठे सैकड़ों आढ़ती, मुनीमों और किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. इस दौरान मौके पर पहुंची जेजेपी नेता संतोष दहिया ने धान की खरीद दोबारा शुरु करवाने का आश्वासन दिया.

परमल धान की खरीद नहीं होने से किसान नाराज
सरकार द्वारा लगातार कई दिनों से परमल धान की खरीद न होने से आढ़तियों और किसानों में रोष है. उनका कहना है कि फसल की खरीद न होने से उन्हें फसल आधे से भी कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है जिससे उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा के किसान भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

परमल धान की खरीद नहीं होने पर आढ़तियों नाराज, देखें वीडियो

सरकारी एजेंसियां करती है परमल धान की खरीद

गौरतलब है की परमल धान की फसल सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी जाती है, जिस की खरीद लगातार सात दिनों से नहीं हो रही. जिसके चलते आढ़तियों और किसानों को रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

अधिकारियों ने खुलवाय जाम

वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्र्वासन के बाद जाम खोला गया.

पहली कैबिनेट में फैसला
बता दें कि पहली कैबिनेट की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक धान का दाना खरीदा जाएगा, लेकिन देखने वाली ये है कि अगर अन्नदाता को यूं ही रुला कर धान खरीदा जाएगा तो किस काम का?

ये भी पढ़ें- 9 दिन से इंद्री मंडी में बंद धान की खरीद, रखवाली करने को मजबूर किसान

कुरुक्षेत्र: शुक्रवार को लाडवा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के बैनर तले बंद का आह्वान किया गया. इसमें अनाज मंडी के सभी गेट बंद कर आढ़तियों ने इंद्री चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र-सहारनपुर रोड जाम कर दिया. जिससे इस रोड पर लंबा जाम लग गया. वहीं सड़क पर बैठे सैकड़ों आढ़ती, मुनीमों और किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. इस दौरान मौके पर पहुंची जेजेपी नेता संतोष दहिया ने धान की खरीद दोबारा शुरु करवाने का आश्वासन दिया.

परमल धान की खरीद नहीं होने से किसान नाराज
सरकार द्वारा लगातार कई दिनों से परमल धान की खरीद न होने से आढ़तियों और किसानों में रोष है. उनका कहना है कि फसल की खरीद न होने से उन्हें फसल आधे से भी कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है जिससे उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा के किसान भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

परमल धान की खरीद नहीं होने पर आढ़तियों नाराज, देखें वीडियो

सरकारी एजेंसियां करती है परमल धान की खरीद

गौरतलब है की परमल धान की फसल सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी जाती है, जिस की खरीद लगातार सात दिनों से नहीं हो रही. जिसके चलते आढ़तियों और किसानों को रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

अधिकारियों ने खुलवाय जाम

वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्र्वासन के बाद जाम खोला गया.

पहली कैबिनेट में फैसला
बता दें कि पहली कैबिनेट की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक धान का दाना खरीदा जाएगा, लेकिन देखने वाली ये है कि अगर अन्नदाता को यूं ही रुला कर धान खरीदा जाएगा तो किस काम का?

ये भी पढ़ें- 9 दिन से इंद्री मंडी में बंद धान की खरीद, रखवाली करने को मजबूर किसान

Intro:लाडवा - आज लाडवा अनाजमंडी आढ़ती एस्सोसिशन के बैनर तले बन्ध का आवाहन किया गया इसमें अनाज मंडी के सभी गेट बंद कर आढ़तियों ने इंद्री चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र - सहारनपुर रोड जाम कर सैंकड़ो आढ़ती मुनीम और किसानो ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया

सरकार द्वारा लगातार कई दिनों से परमल जीरी की खरीद न होने से आढ़तियों और किसानो में रोष व्यप्त हे उनका कहना है की फसल की खरीद न होने से उनकी फसल आधे से भी कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है जिस से उन्हें भारी नुक्सान सहना पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा के किसान भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जायेंगे और इसकी जिम्मेवार सरकार होगी
गौरतलब है की परमल धान की फसल सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी जाती है जिस की खरीद लगातार सात दिनों से नहीं हो रही थी जिस के चलते आढ़तियों और किसानो को रोष प्रदर्शन करना पड़ा
मौके पर पहुंचे अधिकारीयों के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया
बाईट:-आढ़तीBody:1Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.