कुरुक्षेत्र: शुक्रवार को लाडवा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के बैनर तले बंद का आह्वान किया गया. इसमें अनाज मंडी के सभी गेट बंद कर आढ़तियों ने इंद्री चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र-सहारनपुर रोड जाम कर दिया. जिससे इस रोड पर लंबा जाम लग गया. वहीं सड़क पर बैठे सैकड़ों आढ़ती, मुनीमों और किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. इस दौरान मौके पर पहुंची जेजेपी नेता संतोष दहिया ने धान की खरीद दोबारा शुरु करवाने का आश्वासन दिया.
परमल धान की खरीद नहीं होने से किसान नाराज
सरकार द्वारा लगातार कई दिनों से परमल धान की खरीद न होने से आढ़तियों और किसानों में रोष है. उनका कहना है कि फसल की खरीद न होने से उन्हें फसल आधे से भी कम कीमत पर बेचनी पड़ रही है जिससे उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ रहा है यदि ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब हरियाणा के किसान भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
सरकारी एजेंसियां करती है परमल धान की खरीद
गौरतलब है की परमल धान की फसल सरकारी एजेंसियों द्वारा खरीदी जाती है, जिस की खरीद लगातार सात दिनों से नहीं हो रही. जिसके चलते आढ़तियों और किसानों को रोष प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
अधिकारियों ने खुलवाय जाम
वहीं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्र्वासन के बाद जाम खोला गया.
पहली कैबिनेट में फैसला
बता दें कि पहली कैबिनेट की बैठक में सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि हरियाणा के किसानों के धान का एक-एक धान का दाना खरीदा जाएगा, लेकिन देखने वाली ये है कि अगर अन्नदाता को यूं ही रुला कर धान खरीदा जाएगा तो किस काम का?
ये भी पढ़ें- 9 दिन से इंद्री मंडी में बंद धान की खरीद, रखवाली करने को मजबूर किसान