कुरुक्षेत्र: पुलिस ने शुक्रवार को हनी ट्रैप मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग पहले एक नाबालिक लड़की से देह व्यापार कराते थे और बाद में लोगों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठते थे. ये लोग पहले भी दो लोगों से मोटी रकम ले चुके थे.
डीएसपी राजकुमार ने बताया कि गत 15 जून 2020 को एक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें बताया गया था कि आजाद नगर निवासी मामचन्द एक नाबालिक लड़की को शादी करने की नीयत से बहला फुसला के भगा ले गया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच के दौरान मामला हनी ट्रैप की ओर जाता हुआ दिखा.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: बदल गया एक्सरसाइज का तरीका, मास्क और सोशल डिस्टेंस हुआ जरूरी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोगों को फंसाने के लिए पुलिस में केस दर्ज करा देते थे और समझौते के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का काम करते थे. नाबालिक लड़की ने भी कोर्ट में स्वीकार किया है कि उसके परिवार वाले उसको गलत काम करने के लिए मजबूर करते थे और मामला दर्ज करवा कर लोगों से मोटी रकम ऐंठते थे. आरोपी दो मामलों में मोटी रकम लेकर समझौता कर चुके हैं.