कुरुक्षेत्र: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Punjab DGP) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए नछत्तर सिंह को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 1.5 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी मिली है. इसके अलावा दो पिस्टल भी रिकवर किये गये हैं. हरियाणा पुलिस भी नछत्तर सिंह को वांटेड घोषित किया हुआ है. नछत्तर सिंह और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में करीब 2 दर्जन से ज्यादा ऑपरेटिव की जानकारी भी मिली है. हालांकि DGP ने यह नहीं बताया कि नछत्तर सिंह और उसके दो साथियों को कहां से गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 4 अगस्त को एक होटल के पास आरडीएक्स (rdx found in kurukshetra) मिला था. सूचना मिलने पर हरियाणा एसटीएफ, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची. इस मामले में आरडीएक्स मिलने के तुरंत बाद एक शख्स को गिरफ्तर किया गया. जिसका नाम शमशेर सिंह है. आरोपी पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. ये आरडीएक्स (RDX found in Haryana) शाहाबाद इलाके में मिर्ची होटल के पास से मिला था.
झाड़ियों के बीच मिला था विस्फोटक: सूचना के मुताबिक कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से 50 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच में एक पेड़ पर पॉलिथीन में विस्फोटक सामग्री बांधी गई थी. उस रास्ते से होकर किसान अपने खेतों में भी जाते हैं. अभी तक इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहला आरोपी शमशेर सिंह है, जिसने विस्फोटक सामग्री छिपाई थी, दूसरा आरोपी रोबिन प्रीत है, जो अपनी गाड़ी में कुरुक्षेत्र में विस्फोटक सामग्री को रखने के लिए आया था.
आरोपियों को खालिस्तानी समर्थन- बताया जा रहा है कि आरोपी खालिस्तानी समर्थक हैं. जो खालिस्तानी के इशारे पर ऐसी देश विरोधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पंजाब में यह विस्फोटक सामग्री पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पहुंच रही है. इन सभी का सरगना आतंकी हरविंदर रिंदा (Khalistani Terrorist Rinda) है जो पाकिस्तान में बैठकर इन सभी युवाओं तक विस्फोटक सामग्री भेज रहा है और भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रहा है. शुरुआती जांच में सामने आया था कि इन लोगों को 15 अगस्त से पहले दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में 10 से 15 बड़े धमाके करने थे, जिससे उत्तरी भारत दहल जाता. लेकिन उस घटना को अंजाम देने से पहले ही एसटीएफ की टीम ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कोशिश को नाकाम कर दी. अब मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियां लगातार जुटी हुई थीं.
मई 2022 को भी पकड़े गए थे आतंकी: इससे पहले भी 5 मई 2022 को हरियाणा की करनाल पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो की सूचना पर मधुबन स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा (Bastada Toll Plaza Karnal) के पास भी चार खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन आतंकियों के तार भी पाकिस्तान में बैठे हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े थे. हरविंदर रिंदा उन्हें विस्फोटक भेजकर अलग अलग राज्यों में पहुंचाने के लिए अपने गुर्गों को देता था.