ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र पशु मेले का आगाज, लोगों के आकर्षण का केंद्र बना पानीपत का बादल - कुरुक्षेत्र पशु मेले का आगाज

कुरुक्षेत्र पशु मेले का आगाज हो चुका है. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में पानीपत का बादल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साल 2020 में पशुओं के मुकाबले में बादल प्रथम स्थान हासिल करने वाला भैंसा बना था. बादल की कीमत करोड़ों में है.

Kurukshetra Cattle fai
कुरुक्षेत्र में पशु मेला शुरू.
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:14 PM IST

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में सोमवार से 3 दिवसीय पशु मेला (Kurukshetra Cattle fair) शुरू हो चुका है. इसमें देश भर से अच्छी किस्म के पशु यहां पर आए हुए हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी पशु हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है. उनमें शामिल है पानीपत के बडोली गांव का बादल (panipat Buffalo badal), जो 2020 में हरियाणा का प्रथम स्थान हासिल करने वाला भैंसा बना था. वहीं, हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित पशु मेले में उसे द्वितीय अवॉर्ड मिला था.


बादल के मालिक रविंद्र ने कहा कि वह अपने पशुओं को बच्चों की तरह पालते हैं. बादल के लिए दो व्यक्ति 24 घंटे तैनात रहते हैं और उसकी रखवाली से लेकर खाने, बैठने घूमने-फिरने तक की जिम्मेदारी उनकी होती है. इसकी डाइट का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने कहा कि यह उनके घर के पली भैंस का ही बच्चा है जो अब बड़ा होकर एक अच्छा भैंसा बना गया है. मुर्रा नस्ल हरियाणा की देन है और यह भैंसा भी मुर्रा नस्ल का है जिसका नाम बादल रखा है.

कुरुक्षेत्र में पशु मेला शुरू.

रविन्द्र ने बताया कि अभी कुरुक्षेत्र में जो पशु मेला लगा है उसमें अभी उनका मुकाबला नहीं हुआ, लेकिन उनको पूरी उम्मीद है कि यहां भी बादल प्रथम आएगा. इससे पहले 2020 में बादल हरियाणा का नंबर वन भैंसे का खिताब अपने नाम कर चुका है, वहीं कुछ समय पहले ही पंजाब सरकार ने पशुओं का मुकाबला करवाया था, जिसमें बादल ने दूसरा रैंक हासिल किया था.



उन्होंने कहा कि वैसे हमने अभी तक इसको बेचने का मन नहीं बनाया, लेकिन बादल की कीमत करोड़ों रुपए में है. हम आपको बता दें कि इन भैंसों से सीमन लेकर अच्छी गुणवत्ता के आगे बच्चे तैयार करवाए जाते हैं, जो अच्छी कद काठी के होते है. इनकी कीमत भी अच्छी होती है.

ये भी पढ़ें: थाने में युवक की बेरहमी से की पिटाई, एक एएसआई सस्पेंड, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र में सोमवार से 3 दिवसीय पशु मेला (Kurukshetra Cattle fair) शुरू हो चुका है. इसमें देश भर से अच्छी किस्म के पशु यहां पर आए हुए हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी पशु हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है. उनमें शामिल है पानीपत के बडोली गांव का बादल (panipat Buffalo badal), जो 2020 में हरियाणा का प्रथम स्थान हासिल करने वाला भैंसा बना था. वहीं, हाल ही में पंजाब सरकार की तरफ से आयोजित पशु मेले में उसे द्वितीय अवॉर्ड मिला था.


बादल के मालिक रविंद्र ने कहा कि वह अपने पशुओं को बच्चों की तरह पालते हैं. बादल के लिए दो व्यक्ति 24 घंटे तैनात रहते हैं और उसकी रखवाली से लेकर खाने, बैठने घूमने-फिरने तक की जिम्मेदारी उनकी होती है. इसकी डाइट का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने कहा कि यह उनके घर के पली भैंस का ही बच्चा है जो अब बड़ा होकर एक अच्छा भैंसा बना गया है. मुर्रा नस्ल हरियाणा की देन है और यह भैंसा भी मुर्रा नस्ल का है जिसका नाम बादल रखा है.

कुरुक्षेत्र में पशु मेला शुरू.

रविन्द्र ने बताया कि अभी कुरुक्षेत्र में जो पशु मेला लगा है उसमें अभी उनका मुकाबला नहीं हुआ, लेकिन उनको पूरी उम्मीद है कि यहां भी बादल प्रथम आएगा. इससे पहले 2020 में बादल हरियाणा का नंबर वन भैंसे का खिताब अपने नाम कर चुका है, वहीं कुछ समय पहले ही पंजाब सरकार ने पशुओं का मुकाबला करवाया था, जिसमें बादल ने दूसरा रैंक हासिल किया था.



उन्होंने कहा कि वैसे हमने अभी तक इसको बेचने का मन नहीं बनाया, लेकिन बादल की कीमत करोड़ों रुपए में है. हम आपको बता दें कि इन भैंसों से सीमन लेकर अच्छी गुणवत्ता के आगे बच्चे तैयार करवाए जाते हैं, जो अच्छी कद काठी के होते है. इनकी कीमत भी अच्छी होती है.

ये भी पढ़ें: थाने में युवक की बेरहमी से की पिटाई, एक एएसआई सस्पेंड, चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.