कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के कस्बा शाहाबाद में शनिवार को दलित किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी और दलित नेता उदित राज पहुंचे. मंच संबोधन के दौरान दोनों नेताओं ने सरकार को जमकर निशाने पर लिया और सरकार की नीतियों के खिलाफ सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें:शाहाबाद में किसान महापंचायत: किसानों ने कांग्रेस नेता को मंच पर चढ़ने से रोका
जेजेपी के नेता लोहे के कच्छे पहने, क्योंकि अब उनका विरोध होगा: गुरनाम सिंह चढूनी
गुरनाम सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि वो जेजेपी वालों को ये सलाह दे रहे हैं कि वो लोहे के कच्छे पहने, क्योंकि उनका विरोध अब शुरू हो गया है और साथ ही पंचायती चुनाव हो या जिला परिषद के चुनाव या दूसरे चुनाव. वो अपने नेताओं से और लोगों से अपील करते हैं कि जो किसान आंदोलन का विरोध करता है. उसके पक्ष में बिल्कुल वोट ना करें.
साथ ही उन्होंने कहा के वो जल्द ही दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं और पिछली बार जो घटनाएं हुई है. वो उससे सबक लेकर पूरी तैयारी के साथ अबकी बार दिल्ली कूच करेंगे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में किसान रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Video: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने किया किसानों पर लाठीचार्ज, कई हुए लहूलुहान
बीजेपी ने दबा कर रखा है दलितों को: उदित राज
वहीं दलित नेता उदित राज ने कहा के दलितों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दबा रखा है. कभी वो उन्हें किसी एजेंसी का डर दिखाती है, तो कभी किसी का. इसलिए वो उन सभी से अपील करते हैं कि वो खुलकर सामने आएं,क्योंकि ये अवसर दोबारा नहीं आने वाला. वो शुरू से ही निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.
किसानों के साथ पूरा देश खड़ा है: उदित राज
उदित राज ने कहा कि किसान अपनी लड़ाई अकेले नहीं लड़ रहे. पूरा देश उनके साथ खड़ा है. तो वह है उन सब से अपील करते हैं कि वह खुलकर सामने आए क्योंकि यह अवसर दोबारा नहीं आने वाला है वह शुरू से ही निजीकरण का विरोध कर रहे हैं और किसान जो है वह अकेले अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे बल्कि पूरे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए इस लड़ाई को सब को एक साथ होकर लड़ना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता
उदित राज दलित पंचायत कर जुटाएंगे समर्थन
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने लगातार लोगों से अपील की है कि किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए अब आम आदमी को भी इस आंदोलन से जुड़ना होगा, जिसके लिए अब लगातार हरियाणा में दलित नेता उदित राज दलित पंचायत करेंगे और किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाएंगे.