कुरुक्षेत्र: जिले के लघु सचिवालय में भारतीय मजदूर संघ ने विभिन्न विभागों और निगमों में कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों की जायज मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के नाम कुरुक्षेत्र उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
क्या हैं मागें
भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से प्रदर्शन और धरने देते आए हैं. आज भी उनकी मांग लंबित है. जिसके चलते कर्मचारियों में रोष है.
भारतीय मजदूर संघ हरियाणा में हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ की मुख्य मांगे बोनस का भुगतान एक्ट 1965 के अंतर्गत भुगतान में बढ़ोतरी, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना और समान काम का समान वेतन, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर की मानदेय बढ़ाना और ईएसआई स्कीम की कवरेज बढ़ाना शामिल है. उन्होंने कहा कि निजीकरण और ठेका प्रथा बंद किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विरोध और सरगर्मी के बीच 5 बसों का शुभारंभ, कर्मचारियों ने दी जनआंदोलन की चेतावनी