कुरुक्षेत्र: डीबी ग्राउंड कुरुक्षेत्र में 29 मई को होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली पर मौसम ने पानी फेर दिया है. शनिवार शाम को आये तेज तूफान और बारिश ने रैली के लिए बनाये गये पंडाल और स्टेड को तहस नहस कर दिया. कार्यक्रम के लिए तैयार की गई पूरी व्यवस्था तूफान (AAP rally venue destroyed by storm in kurukshetra) और बर्बाद कर दिया. रविवार को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की बड़ी रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हिस्सा लेने वाले थे.
शनिवार को शाम होते ही प्रदेश में तेज आंधी तूफान चलने लगा. तूफान इतना तेज था कि कार्यक्रम के लिए लगाये गये टेंट टूटकर गिर गए. हरियाणा के आम आदमी पार्टी के संयोजक सुशील गुप्ता ने सोशल मीडिया पर आहवान किया है कि भारी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे और टेंट ठीक करने का काम करें. लेकिन रात करीब 9 बजे एक बार फिर बारिश के साथ आई तेज आंधी में टेंट उखड़ गये. फिलाहल कुरुक्षेत्र में अभी तेज तूफान के साथ बरसात हो रही है.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार को आम आदमी पार्टी एक बड़ी रैली करने जा रही है. इस रैली को 'बदलेगा हरियाणा' नाम दिया गया (Badlega Haryana Rally In Kurukshetra) है. इस रैली को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे. साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान भी इसमें हिस्सा लेंगे. आप ने दावा किया है कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे.
दिल्ली और पंजाब मॉडल से जनता को रिझाने को कोशिश में आप- दरअसल आम आदमी पार्टी कुरूक्षेत्र में होने वाली रैली के जरिए प्रदेश की जनता को दिल्ली और पंजाब मॉडल बताना चाहती है. इस रैली के जरिए आम आदमी पार्टी लोगों को लोगों को यह बताना चाहती है दिल्ली और पंजाब मॉडल को हरियाणा में भी लेकर आएंगे और प्रदेश को बदलेंगे. इस रैली में एक बड़ी स्टेज के साथ दो छोटी स्टेज भी लगाई गई है. बड़ी स्टेज को बड़े नेता साझा करेंगे. वही दोनों छोटी स्टेज पर छोटे नेता मौजूद रहेंगे.
दो लाख से ज्यादा लोगों को पहुंचने का 'आप' ने किया दावा- कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली में 75 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. वही पार्टी के नेताओं का दावा है कि इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे. आम आदमी पार्टी की अब तक जो भी रैली हुई उन सभी रैलियों का रिकॉर्ड कुरुक्षेत्र की ही रैली तोड़ेगी. आम आदमी पार्टी की इस रैली में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के अलावा कई बड़े नेता और मंत्री भी इस रैली में शिरकत करेगे. दिल्ली के साथ-साथ पंजाब से भी कई बड़े मंत्री और विधायक भी इस रैली में हिस्सा लेने पहुंचेगे.