ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र में AAP की रैली में गरजे अरविंद केजरीवाल, कहा: निकाय चुनाव में सभी विपक्षियों को झाड़ू से करेंगे स्वीप - आम आदमी पार्टी द्वारा रैली का आयोजन

कुरुक्षेत्र में रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा रैली का आयोजन किया (Aam Aadmi Party rally in Kurukshetra) गया. रैली में मुख्य रूप से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर...

Aam Aadmi Party rally in Kurukshetra
कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की रैली
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:23 AM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा रैली का आयोजन किया (Aam Aadmi Party rally in Kurukshetra) गया. रैली में मुख्य रूप से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करके हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में झाड़ू मारकर सभी विपक्षी पार्टियों का सफाया किया जाएगा. उन्होंने कहा 'मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. आज मुझे बेहद खुशी है मैं अपनी जन्मभूमि में आया हूं. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को तूफान बेशक आया मगर झाड़ू पूरे हरियाणा प्रदेश में चला कर राजनीति का सफाया करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे और पहले निगम चुनाव में झाड़ू मार कर विपक्षियों का सफाया करेंगे और फिर हरियाणा में 2024 में भाजपा का सफाया करेंगे. केजरीवाल ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 1 साल तक किसान आंदोलन चला और किसानों ने आखिरकार प्रदेश और केंद्र सरकार को झुका दिया.

अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार अहंकार की सरकार है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व में दम है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में 2024 का चुनाव कराए. उन्होंने हरियाणा सरकार को पेपर लीक की सरकार बताया. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अब तक 12 लाख लोगों को नौकरियां दी है. वहीं, अगले 5 सालों में उनकी सरकार 20 लाख पात्र लोगों को नौकरियां देगी. उन्होंने कहा कि जब यह सरकार पेपर सही तरीके से नहीं करवा सकती, तो वह सरकार कैसे चलाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगर लोग हरियाणा में भी दिल्ली जैसे स्कूलों की व्यवस्था, हॉस्पिटलों की व्यवस्था चाहते हैं, तो आने वाले चुनाव में उन्हें आप का साथ देना होगा. आप यहां के स्कूलों की हालत को बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश और प्रदेश में बलात्कारियों की सरकार है. जो भी कोई बलात्कार करता है भाजपा उसे ही अपनी पार्टी में शरण देती है. उन्होंने कहा कि अगर आप भी अपने बेटे को भविष्य में गुंडा बनाना चाहते हैं, तो इस पार्टी का साथ दें. उन्होंने कहा कि अगर आप प्रदेश की व्यवस्था अच्छी चाहते हैं, तो हमें ही वोट करें.

ये भी पढ़ें: Anil Vij On AAP Rally In Kurkshetra: कुरूक्षेत्र में रैली को लेकर विज ने साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रविवार को आम आदमी पार्टी द्वारा रैली का आयोजन किया (Aam Aadmi Party rally in Kurukshetra) गया. रैली में मुख्य रूप से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करके हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में झाड़ू मारकर सभी विपक्षी पार्टियों का सफाया किया जाएगा. उन्होंने कहा 'मैं हरियाणा का हूं और हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. आज मुझे बेहद खुशी है मैं अपनी जन्मभूमि में आया हूं. उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को तूफान बेशक आया मगर झाड़ू पूरे हरियाणा प्रदेश में चला कर राजनीति का सफाया करेगी.

केजरीवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता अपनी ताकत दिखाएंगे और पहले निगम चुनाव में झाड़ू मार कर विपक्षियों का सफाया करेंगे और फिर हरियाणा में 2024 में भाजपा का सफाया करेंगे. केजरीवाल ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 1 साल तक किसान आंदोलन चला और किसानों ने आखिरकार प्रदेश और केंद्र सरकार को झुका दिया.

अरविंद केजरीवाल.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार अहंकार की सरकार है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व में दम है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में 2024 का चुनाव कराए. उन्होंने हरियाणा सरकार को पेपर लीक की सरकार बताया. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अब तक 12 लाख लोगों को नौकरियां दी है. वहीं, अगले 5 सालों में उनकी सरकार 20 लाख पात्र लोगों को नौकरियां देगी. उन्होंने कहा कि जब यह सरकार पेपर सही तरीके से नहीं करवा सकती, तो वह सरकार कैसे चलाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगर लोग हरियाणा में भी दिल्ली जैसे स्कूलों की व्यवस्था, हॉस्पिटलों की व्यवस्था चाहते हैं, तो आने वाले चुनाव में उन्हें आप का साथ देना होगा. आप यहां के स्कूलों की हालत को बदल देंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देश और प्रदेश में बलात्कारियों की सरकार है. जो भी कोई बलात्कार करता है भाजपा उसे ही अपनी पार्टी में शरण देती है. उन्होंने कहा कि अगर आप भी अपने बेटे को भविष्य में गुंडा बनाना चाहते हैं, तो इस पार्टी का साथ दें. उन्होंने कहा कि अगर आप प्रदेश की व्यवस्था अच्छी चाहते हैं, तो हमें ही वोट करें.

ये भी पढ़ें: Anil Vij On AAP Rally In Kurkshetra: कुरूक्षेत्र में रैली को लेकर विज ने साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.