कुरुक्षेत्र: नेशनल हाईवे- 1 पर शाहाबाद के पास एक ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शाहाबाद से अंबाला की तरफ नेशनल हाईवे पर एक ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके चलते ड्राइवर की मौत हो गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे एक एक्सीडेंट हो गया है. जिसके चलते लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में में रखवा दिया है. उनका कहना है कि ट्रैक्टर चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में झगड़ा छुड़ाने गए ऑन ड्यूटी SI पर हमला, इलाज जारी