कुरुक्षेत्र: गोताखोर परगट सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कल व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया. जिसमें मुझसे पांच लाख रुपये देने की बात कही गई है. उसके बाद फेसबुक पर भी ऐसा ही एक मैसेज आया है. पैसा मांगने वाले ने अपने आप को देविंदर बंबीहा ग्रुप (Bambiha gang ransom from Pargat Singh) का गैंगस्टर बताया है और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिस नंबर से व्हाट्सएप पर फिरौती मांगी गई वह विदेश का नंबर है. फिरौती मांगते हुए उसने कहा है कि अगर पांच लाख रुपये नहीं दिए तो एक महीने के अंदर उसको गोली मार दी जाएगी. जिससे उसका परिवार पूरा सहमा हुआ है.
परगट सिंह ने कहा कि इसी मामले पर आज कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया से मुलाकात की है और अपनी शिकायत सीधा पुलिस अधीक्षक को दी है. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने मुझे कार्रवाई करने की बात कही और कहा कि जिस भी नंबर और फेसबुक आईडी से यह मैसेज आए हैं उसकी रिपोर्ट देने के लिए मैंने साइबर विभाग को बोल दिया है. जल्द ही इसका खुलासा होगा कि है जो फिरौती मांगी गई है वह बंबीहा ग्रुप का व्यक्ति है या कोई दूसरा उसके नाम पर फिरौती मांग रहा है. एसपी ने कहा कि जो भी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आपको बता दें समाज सेवी परगट सिंह पिछले 23 साल से नहर व तालाब में डूबे हुए इंसानों को बचाने का काम कर रहे. जिन लोगों की मौत नहर में डूबने से हो जाती है उन लोगों को वह दूरदराज के क्षेत्र में जाकर बाहर निकालने का काम फ्री में करते हैं. आज तक वह 15000 से ज्यादा शव नहर व तालाब से बाहर निकाल चुके हैं. जबकि करीब 3 हजार लोगों को पानी में डूबने से बचा चुके हैं. परगट सिंह समाज सेवा का ये काम मुफ्त में करते हैं. खुद के अलावा उन्होंने अपने पूरे परिवार को साथ में जोड़ा हुआ है.