ETV Bharat / city

शाहबाद में रविवार को फूटा कोरोना बम, 14 नए मामले मिले

रविवार को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए. ये सभी मरीज पहले से ही संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे.

14 new corona patients found in shahbad kurukshetra
रविवार को शाहबाद में मिले कोरोना के 14 नए मामले
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:23 AM IST

कुरुक्षेत्र: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पूरे जिले में रोजाना पांच से सात नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं आज मात्र शाहबाद में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं.

कोविड हेल्थ टीम शाहबाद के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहबाद सीएचसी में 24 जुलाई को कुछ लोगों की सैम्पलिंग की गई थी. जिसमें क्षेत्र में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक मामला भोखर माजरा का है. जो झांसा सीएचसी के अंतर्गत आता है.

रविवार को शाहबाद में मिले कोरोना के 14 नए मामले

उन्होंने बताया कि इन 13 पॉजिटिव मामलों में 12 केस पहले से ही पॉजिटिव आये युवक के संपर्क में आये थे. संक्रमित युवक इस समय मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. सभी लोगों को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भेजा जा रहा है. अगर कोई लक्षण पाए जाते हैं तो इन सभी को मुलाना मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि एक युवक की राधा स्वामी सत्संग भवन ब्यास की ट्रेवल हिस्ट्री थी. युवक ने आने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जो कि आढ़ती है. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. ये व्यक्ति भी पहले से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था. उन्होंने सभी आढ़तियों और पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आये लोगों से अपील की कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें: पंचकूला: एक ही दिन में दो कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

कुरुक्षेत्र: जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पूरे जिले में रोजाना पांच से सात नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं आज मात्र शाहबाद में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ-पांव फूल गए हैं.

कोविड हेल्थ टीम शाहबाद के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहबाद सीएचसी में 24 जुलाई को कुछ लोगों की सैम्पलिंग की गई थी. जिसमें क्षेत्र में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि एक मामला भोखर माजरा का है. जो झांसा सीएचसी के अंतर्गत आता है.

रविवार को शाहबाद में मिले कोरोना के 14 नए मामले

उन्होंने बताया कि इन 13 पॉजिटिव मामलों में 12 केस पहले से ही पॉजिटिव आये युवक के संपर्क में आये थे. संक्रमित युवक इस समय मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. सभी लोगों को कुरुक्षेत्र के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भेजा जा रहा है. अगर कोई लक्षण पाए जाते हैं तो इन सभी को मुलाना मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि एक युवक की राधा स्वामी सत्संग भवन ब्यास की ट्रेवल हिस्ट्री थी. युवक ने आने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जो कि आढ़ती है. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. ये व्यक्ति भी पहले से पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आया था. उन्होंने सभी आढ़तियों और पॉजिटिव लोगों के सम्पर्क में आये लोगों से अपील की कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें: पंचकूला: एक ही दिन में दो कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.