करनाल: सीएम सिटी करनाल में शुक्रवार को सैकड़ों युवाओं ने बेरोजगारी के खिलाफ (Protest Against Unemployment) प्रदर्शन किया. प्रतियोगी युवा और युवतियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने करनाल लघु सचिवालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा. युवाओं ने अपना प्रदर्शन घंटा घर चौक से शुरू करते हुए करनाल के कई इलाके से गुजरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
नौकरी की उम्मीद में विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पहुंचे. युवाओं का कहना है कि उन्हें सरकारी नौकरी के लिए लंबे समय तक तैयारी करनी पड़ती है. जिसमें उनका समय और काफी पैसा लग जाता है. लेकिन सरकार द्वार समय पर उनकी परीक्षा नहीं ली जा रही है. जिनकी परीक्षा हो गई उनका रिजल्ट नहीं आ रहा है. इसके अलावा अक्सर पेपर लीक होने के कारण एग्जाम कैंसिल कर दिया जाता है. जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते युवाओं की उम्र भी निकल रही है.
प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि नौकरी नहीं मिलने और ओवर एज होने के चलते उन्हें मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ रहा है. साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ जाती है. इन युवाओं का कहना है कि कई बार तनाव बढ़ जाने के कारण स्थिति आत्महत्या तक आ जाती है. इसलिए सरकार को चाहिए कि पुलिस आदि विभागों के पद खाली पड़े हुए हैं. उनके लिए परीक्षाएं भी ली जा चुकी हैं. परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके अभी तक विभाग में भर्ती नहीं की गई है. प्रदर्शन कर रहे युवक युवतियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लघु सचिवालय में तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा.