ETV Bharat / city

करनाल विधानसभा क्षेत्र: महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए सरकार

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:04 AM IST

करनाल विधानसभा सीट की महिलाओं ने ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम 'जनता के घोषणा पत्र' में बताया कि उनके लिए किन चीजों की घोषणाएं होनी चाहिए.

करनाल विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं का घोषणा पत्र

करनाल: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की महिलाओं से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

ईटीवी भारत की मुहिम
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

जानें कैसा है महिलाओं का घोषणा पत्र

'भ्रष्टाचार पर रोक लगाए सरकार'
हमारी टीम करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची तो महिलाओं ने कहा कि इस सरकार में भले ही थोड़े बहुत विकास कार्य हुए हों, लेकिन भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. जिससे लोगों में रोष है. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि इस सरकार में रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है, बच्चों को नौकरी की तलाश में इधर-उधर जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: जगाधरी विधानसभा की 'जनता का घोषणा' पत्र: युवाओं ने कहा रोजगार चाहिए तो महिलाएं बोली सुरक्षा जरूरी

'महिला सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए सरकार'
वहीं महिला सुरक्षा को लेकर इनका कहना है कि लड़कियों के लिए यहां कोई भी सेफ्टी नहीं है. थोड़ा सा भी अंधेरा होने के बाद लड़कियां घर से नहीं निकलना चाहती हैं और घर से निकलने के बाद भी डर लगा रहता है तो सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए.

करनाल: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की महिलाओं से जाना कि अगर आपको अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका मिले तो आप किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.

ईटीवी भारत की मुहिम
ये कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती हैं लेकिन उस पर कभी अमल नहीं होता या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.

जानें कैसा है महिलाओं का घोषणा पत्र

'भ्रष्टाचार पर रोक लगाए सरकार'
हमारी टीम करनाल विधानसभा क्षेत्र पहुंची तो महिलाओं ने कहा कि इस सरकार में भले ही थोड़े बहुत विकास कार्य हुए हों, लेकिन भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है. जिससे लोगों में रोष है. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि इस सरकार में रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है, बच्चों को नौकरी की तलाश में इधर-उधर जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: जगाधरी विधानसभा की 'जनता का घोषणा' पत्र: युवाओं ने कहा रोजगार चाहिए तो महिलाएं बोली सुरक्षा जरूरी

'महिला सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाए सरकार'
वहीं महिला सुरक्षा को लेकर इनका कहना है कि लड़कियों के लिए यहां कोई भी सेफ्टी नहीं है. थोड़ा सा भी अंधेरा होने के बाद लड़कियां घर से नहीं निकलना चाहती हैं और घर से निकलने के बाद भी डर लगा रहता है तो सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए.

Intro:4 more files of news karnal vidhansabha sendBody:4 more files of news karnal vidhansabha sendConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.