करनाल: जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में तीन अवैध पिस्तौल व तीन जिंदा रौंद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बीते कल थाना सिटी करनाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा आरोपी राहुल वासी गांव हथलावा जिला पानीपत को बासो गेट करनाल से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद किया गया.
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी को आज पेश कर एक दिन का रिमाण्ड हासिल किया गया. इस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी.
दूसरे मामले में थाना सदर करनाल व उनकी सहयोगी टीम द्वारा एक आरोपी नरेंद्र उर्फ छोटू मिस्त्री वासी गांव हथवाला जिला पानीपत को विश्वसनीय सूचना पर नया बस अड्डा करनाल से एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल मार्का प्लेटिना सहित गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा रौंद बरामद किया गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह ऑटो मैकेनिक का काम करता है जिसकी दूकान का काम कम चलता है. इसके कारण आरोपी ने उपरोक्त हथियार को अपने गांव के ही एक युवक से हथियार के बल पर किसी वारदात को अंजाम देकर अमीर बनने के लिए खरीदा था. लेकिन आरोपी किसी वारदात को अंजाम देता उससे पहले ही करनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सभी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए होनी चाहिए 30 प्रतिशत बेड की सुविधा
एक अन्य मामले में मुख्य सिपाही बलवान सीआईए-01 व उनकी सहयोगी टीम द्वारा तीसरे आरोपी तासीन उर्फ तासीम पुत्र गयुर अली वासी नाई नंगला थाना झिंझाना उ.प्र. को गांव भैनी खुर्द रेलवे फाटक के पास से विश्वसनीय सूचना पर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .315 बोर व एक जिंदा रौंद बरामद किया गया. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना तरावडी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि अपने गांव के एक व्यक्ति से शौकिया तौर पर खरीदा था. आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेजा गया.
बहरहाल करनाल पुलिस ने सभी मामलों में तीन अवैध पिस्तौल, तीन जिंदा रौंद व एक मोटरसाइकिल बरामद की है.