ETV Bharat / city

16 जनवरी से करनाल के 4 केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन - vaccine will be given at 4 centers in Karnal

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करनाल में स्थित केन्द्रीय स्टोर में कोविशील्ड की 4 लाख डोज प्राप्त हुई हैं. यहां से उत्तर भारत में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

vaccine will be given at 4 centers in Karnal
16 जनवरी से करनाल के 4 केन्द्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:12 AM IST

करनाल: 16 जनवरी से करनाल जिले के 4 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रथम चरण में 10 हजार 700 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करनाल में स्थित केन्द्रीय स्टोर में कोविशील्ड की 4 लाख डोज प्राप्त हुई हैं. यहां से उत्तर भारत में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो निर्देश प्राप्त होंगे, उसके हिसाब से करनाल स्टोर से वैक्सीन भेजी जाएगी. हरियाणा के लिए कुरूक्षेत्र में स्टोर बनाया गया है. कुरूक्षेत्र से प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

आने वाले 2 दिनों के अंदर करनाल में वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से करनाल में वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा. इसके लिए 4 सेंटर बनाए गए हैं, प्रत्येक सेंटर में प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

एक वैक्सीन सेंटर पर 1 पुलिसकर्मी, 3 स्वास्थ्यकर्मी, 1 कम्पयूटर ऑपरेटर की डयूटी रहेगी. आने वाले समय में वैक्सीन सेंटर को बढ़ा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले के करीब 10 हजार 700 हेल्थ वर्करों को यह वैक्सीन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए तैयार हरियाणा, कुरुक्षेत्र पहुंची कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज

करनाल: 16 जनवरी से करनाल जिले के 4 केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रथम चरण में 10 हजार 700 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से करनाल में स्थित केन्द्रीय स्टोर में कोविशील्ड की 4 लाख डोज प्राप्त हुई हैं. यहां से उत्तर भारत में वैक्सीन सप्लाई की जाएगी.

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो निर्देश प्राप्त होंगे, उसके हिसाब से करनाल स्टोर से वैक्सीन भेजी जाएगी. हरियाणा के लिए कुरूक्षेत्र में स्टोर बनाया गया है. कुरूक्षेत्र से प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी.

आने वाले 2 दिनों के अंदर करनाल में वैक्सीन आ जाएगी. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से करनाल में वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा. इसके लिए 4 सेंटर बनाए गए हैं, प्रत्येक सेंटर में प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

एक वैक्सीन सेंटर पर 1 पुलिसकर्मी, 3 स्वास्थ्यकर्मी, 1 कम्पयूटर ऑपरेटर की डयूटी रहेगी. आने वाले समय में वैक्सीन सेंटर को बढ़ा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले के करीब 10 हजार 700 हेल्थ वर्करों को यह वैक्सीन दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए तैयार हरियाणा, कुरुक्षेत्र पहुंची कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.