करनाल: गर्मी की तपिश मैदानी इलाकों में लू बनकर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. सीएम सिटी करनाल में भी पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोग गर्मी और लू से बेहाल हो रहे हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं, जबकि कई लोग आसपास की नहरों और रजवाहों में नहाकर गर्मी से निजात पाने में जुट जाते हैं.
नहरों पर नहाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जोकि बड़े हादसे को न्योता भी है. पहले भी नहर में कई लोग डूब चुके हैं, बावजूद इसके युवा और बच्चे इससे सबक नहीं ले रहे. करनाल यमुना बाईपास पर गुजरने वाली नहर में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों बच्चे बिना जान की परवाह किए छलांग लगा रहे हैं.
पुलिस प्रशासन इस मामले में कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन इसके अलावा प्रशासन इस सिलसिले को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है. इस समय नहर के पानी का तेज बहाव है और नहर की गहराई काफी है. इसके बावजूद बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर नहर में छलांग लगाते हैं. यह नजारा हर साल का है. अगर इस बार भी प्रशासन ने वक्त पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी.