ETV Bharat / city

करनाल: गर्मी से बचने के लिए लोग लगा रहे हैं 'मौत की छलांग' - haryana news

देश के कई राज्य भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. सीएम सिटी करनाल में भी गर्मी का कहर जारी है, जिससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. यहां तक की अपनी जान भी खतरे में डालने से परहेज नहीं कर रहे, इनमें सबसे ज्यादा तादाद में बच्चे और युवा हैं.

karnal
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 11:34 AM IST

करनाल: गर्मी की तपिश मैदानी इलाकों में लू बनकर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. सीएम सिटी करनाल में भी पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोग गर्मी और लू से बेहाल हो रहे हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं, जबकि कई लोग आसपास की नहरों और रजवाहों में नहाकर गर्मी से निजात पाने में जुट जाते हैं.

गर्मी से बचने के लिए देखिए कैसे अपनी जान को खतरे में डाल नहर में नहा रहे हैं लोग.


नहरों पर नहाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जोकि बड़े हादसे को न्योता भी है. पहले भी नहर में कई लोग डूब चुके हैं, बावजूद इसके युवा और बच्चे इससे सबक नहीं ले रहे. करनाल यमुना बाईपास पर गुजरने वाली नहर में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों बच्चे बिना जान की परवाह किए छलांग लगा रहे हैं.

पुलिस प्रशासन इस मामले में कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन इसके अलावा प्रशासन इस सिलसिले को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है. इस समय नहर के पानी का तेज बहाव है और नहर की गहराई काफी है. इसके बावजूद बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर नहर में छलांग लगाते हैं. यह नजारा हर साल का है. अगर इस बार भी प्रशासन ने वक्त पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी.

करनाल: गर्मी की तपिश मैदानी इलाकों में लू बनकर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. सीएम सिटी करनाल में भी पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है. लोग गर्मी और लू से बेहाल हो रहे हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं, जबकि कई लोग आसपास की नहरों और रजवाहों में नहाकर गर्मी से निजात पाने में जुट जाते हैं.

गर्मी से बचने के लिए देखिए कैसे अपनी जान को खतरे में डाल नहर में नहा रहे हैं लोग.


नहरों पर नहाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जोकि बड़े हादसे को न्योता भी है. पहले भी नहर में कई लोग डूब चुके हैं, बावजूद इसके युवा और बच्चे इससे सबक नहीं ले रहे. करनाल यमुना बाईपास पर गुजरने वाली नहर में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों बच्चे बिना जान की परवाह किए छलांग लगा रहे हैं.

पुलिस प्रशासन इस मामले में कई बार चेतावनी दे चुका है, लेकिन इसके अलावा प्रशासन इस सिलसिले को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है. इस समय नहर के पानी का तेज बहाव है और नहर की गहराई काफी है. इसके बावजूद बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर नहर में छलांग लगाते हैं. यह नजारा हर साल का है. अगर इस बार भी प्रशासन ने वक्त पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी.

HAR                KARNAL 
REPORTER   RAKESH KUMAR SHARMA

HR_KRL_JOKHIM BHARI CHLAANG_BYTE_1_10001_FEED SEND BY WETRANSFER

स्टोरी  -  पिछले कुछ दिनों से सी एम सिटी करनाल में तामपान 42 से 45 डिग्री के वीच होने के चलते गर्मी के कारण आम जन हुआ प्रभावित, गर्मी से बचने के लिए लोग अपना रहे है तरह तरह के तरीके , वहीं जानलेवा गर्मी के कारण नहरों पर नहाने वालों की बढ़ी भीड़ ,जो कि बड़े हादसे को न्योता है ,पहले भी हो चुके डूबने वाले बड़े हादसे , लेकिन बावजूद  इसके युवा नही लेते इससे सबक , करनाल यमुना बाईपास पर गुजरने वाली नहर में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों बच्चे बिना जान की परवाह किए लगा रहे है छलांगे , हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी के बाबजूद नही रुक रहा यह जान जोखिम वाला सिलसिला , प्रशासन नही उठा रहा कोई सख्त कदम ।

एंकर   - गर्मी की तपिश मैदानी इलाकों में लू बनकर लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। करनाल का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया। लोग गर्मी और लू से बेहाल हो रहे है  सुबह से ही सूर्य देव ने उग्र रूप धारण कर लेते है । भयंकर गर्मी से जमीन तप रही है। गर्मी की मार से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबक रहे है । जबकि कई लोग आसपास नहरों व रजवाहों में नहाकर गर्मी से निजात पाने में जुटे जाते है। नहरों पर नहाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है ,जो कि बड़े हादसे को न्योता भी है।  पहले भी नहर में डूबने वाले इस तरीके के बड़े हादसे हो चुके है बावजूद  इसके युवा और बच्चे इससे सबक नहीं ले रहे है।  करनाल यमुना बाईपास पर गुजरने वाली नहर में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों बच्चे बिना जान की परवाह किए छलांगे लगा रहे है।  हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार चेतावनी के बाबजूद  यह जान जोखिम वाला सिलसिला नही रुक रहा है।  प्रशासन द्वारा इस सिलसिले  को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा हैबता दें कि नहर में पानी का तेज बहाव है और नहर के गहराई काफी है।  इसके बावजूद बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर नहर में छलांग लगाते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा नहर के आसपास धारा 144  को लगाने का भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है।  यह सिलसिला हर बार का है ,प्रशासन द्वारा अगर इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए तो बड़े से बड़े  हादसे होने में देर नहीं लगेगी। 

बाईट - डीएसपी  - राजीव 

2 items
HR_KRL_JOKHIM BHARI CHLAANG_BYTE_1_10001.mp4
7.49 MB
HR_KRL_JOKHIM BHARI CHLAANG_SHOT_1_10001.mp4
25.5 MB


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.